Friday, January 24, 2025
HomeUncategorizedव्यक्तित्व : नमन्...! अवधेश कौशल होने के मायने

व्यक्तित्व : नमन्…! अवधेश कौशल होने के मायने

(पंकज भार्गव)

अवधेश कौशल ने निडरता के साथ अपने पूरे जीवन को सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित किया। सही मायनों में अवधेश कौशल की जीवनी समाज को यह संदेश देती रहेगी कि अवधेश कौशल बनने के लिए बेशक कांटों का रास्ता पार करना पड़े लेकिन लक्ष्य पर जीत हमारा इंतजार कर रही होती है।

सामाजिक सरोकारों के लिए जनता के मुद्दों की अगुवाई करने वाले पद्मश्री अवधेश कौशल आज हमेशा के लिए जीवन की अंतिम यात्रा पर चले गये। उनके निधन की खबर सुनकर प्रदेश के प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है। सामाजिक कार्यों के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़े रहने वाले अवधेश कौशल ने मंगलवार सुबह देहरादून के एक निजी अस्पताल में अंतिम संास ली। उनके परिजनों के अनुसार 86 वर्षीय कौशल का स्वास्थ्य बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं था।

70 के दशक से सामाजिक और मानवीय मुद्दों के लिए जनता की आवाज बुलंद करने वाले अवधेश कौशल ने कानूनी लड़ाई की अहमियत को समझते हुए गैर सरकारी संस्था रूलर लिटिगेशन एंड एनटाइटलमेंट केंद्र रूलक का गठन किया। जिसके बाद उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, पंचायती राज, गुज्जर जनजाति के हक हकूकों की आवाज को सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचाने का काम किया और अपनी सकारात्मक सोच के चलते हर मोर्चे पर सच्चाई की जीत को साकार किया।

भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले कौशल कुछ वर्ष पूर्व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवास सहित दी जाने वाली अन्य सुविधाओं पर होने वाले व्यय की वसूली के लिए उत्तराखंड उच्च न्यायालय तक गए।

अवधेश कौशल ने निडरता के साथ अपने पूरे जीवन को सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित किया। सही मायनों में अवधेश कौशल की जीवनी समाज को यह संदेश देती रहेगी कि अवधेश कौशल बनने के लिए बेशक कांटों का रास्ता पार करना पड़े लेकिन लक्ष्य पर जीत हमारा इंतजार कर रही होती है।

 

रोटरी क्लब कोटद्वार को ‘सिल्वर क्लब’ एवार्ड से किया गया सम्मानितMay be an image of 6 people, people standing and indoor

कोटद्वार, रोटरी मण्डल 3100 में रोटरी क्लब कोटद्वार से 10 सदस्यों को जिम्मेदारी दी गयी, जिसमें शरत चन्द्र गुप्ता को रीजन -6 के रीजनल सहायक मण्डलाध्यक्ष बनाया गया । रोटरी क्लब कोटद्वार को सिल्वर क्लब एवार्ड से सम्मानित किया गया ।
जन सम्पर्क अधिकारी गोपाल चन्द्र बंसल ने एक विज्ञप्ति में बताया कि निम्न सदस्यो को जिम्मेदारी दी गयी ।

1– शरत चन्द्र गुप्ता – रीजनल सहायक मण्डलाध्यक्ष रीजन- 6
2–सचिन गोयल– जोनल सहायक मण्डलाध्यक्ष जोन -14
3- धनेश अग्रवाल – जोनल ट्रेनर जोन -14
4- अनीत चावला – चेयरमैन रूलर चाइल्ड बेसिक एजुकेशन कमेटी व पल्स पोलियो
5– वाई पी गिलरा — चेयरमैन रोटरी इन्फोरमेशन कमेटी
6– अशोक कुमार अग्रवाल – चेयरमैन इलेक्ट्रिक व्हेकिल प्रमोशन कमेटी
7– अनिल कुमार भोला- चेयरमैन सोलर इनर्जी एडवान्टेज कमेटी
8- विपिन बक्शी– को चेयरमैन वाटर पोलुसन प्रिवेशन कमेटी
9 — गोपाल चन्द्र बंसल – सदस्य इन्फेन्ट केयर कमेटी
10 – गुरूबचन सिंह – सदस्य ओर्गन डोनेशन एवरनेस कमेटी

क्लब में मिले पुरूस्कारों की लिस्ट निम्न प्रकार है

रोटरी क्लब कोटद्वार – रीजन 5 में उत्तम कार्य एवं योगदान व मण्डलीय कार्यक्रमAGTS आयोजित करने के लिये सिल्वर क्लब एवार्ड

डा○के एस नेगी– विशिष्ट अध्यक्ष एवार्ड

ज्योति स्वरूप उपाध्याय – विशिष्ट सचिव एवार्ड

अनीत चावला- विशिष्ट सर्विस एवार्ड ,मण्डलीय एप्रिसिएशन एवार्ड,चेयरमैन मण्डलीय कार्यक्रम AGTS के लिये विशिष्ट सेवा पुरूस्कार इत्यादि

वाई पी गिलरा- विशिष्ट सर्विस एवार्ड ,सचिव मण्डलीय कार्यक्रम AGTS के लिये विशिष्ट सेवा पुरूस्कार

मालिनी प्रत्रिका के लिये मण्डल मे सर्वोत्तम ई- क्लब बुलेटिन एवार्ड दिया गया सम्पादक वाई पी गिलरा

उपरोक्त जिम्मेदारी व पुरूस्कार मिलने पर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल व सचिव ऋषि ऐरन ने खुशी जाहिर की व विश्वास व्यक्त किया कि कोटद्वार क्लब समाजिक क्षेत्र में और अधिक गति से कार्य करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments