Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandमहामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने हत्‍या की जताई आशंका, सर्वानंद घाट पर...

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने हत्‍या की जताई आशंका, सर्वानंद घाट पर रात्रि विश्राम नहीं करेंगे

हरिद्वार, जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने हत्‍या की आशंका जताई है। कहा कि सर्वानंद घाट पर रात्रि विश्राम नहीं करेंगे। उन्‍होंने कहा कि हमें मर्यादा सिखाने वाले संत जरा जमीयत-उलमा-ए-हिंद पर भी अपना मुंह खोले। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की रिहाई को लेकर सर्वानंद घाट पर बैठे हैं,
उन्होंने कहा कि लगातार हो रही रेकी और हत्या की आशंका से भयभीत होकर स्वामी अमृतानंद के साथ रविवार को सर्वानन्द घाट पर रात्रि विश्राम बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि लगातार रात को असामाजिक तत्व उनकी रेकी कर रहे हैं। शनिवार रात उनके साथ रहने वाले हिंदू स्वाभिमान के कार्यकर्त्‍ताओं ने ऐसे लोग को चिन्हित करके पकड़ने का प्रयास किया तो वो भाग गए। उन्हें भय है उनपर कभी भी हमला हो सकता है। भड़काऊ भाषण देने और मत विशेष की महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार श्रीपंदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद को 17 फरवरी शाम रिहा कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने हरकी पैड़ी क्षेत्र में सर्वानंद घाट पर तप शुरू कर दिया था। 15 जनवरी को उन्हें यही पर तप करने के दौरान गिरफ्तार किया गया था।

 

सेल्फी लेने के दौरान नहर में डूबे बीएससी के छात्र-छात्रा  

विकासनगर। पावंटा हिमाचल प्रदेश में बीएससी की पढ़ाई करने वाले छात्र और छात्रा सेल्फी लेने के दौरान नहर में गिरकर डूब गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर छात्र का शव पुलिस ने कुल्हाल बांध परियोजना के इंटैक से बरामद कर दिया। लेकिन छात्रा अब भी लापता है। छात्रा की तलाश में कोतवाली पुलिस और जल पुलिस की टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है। पुलिस के अनुसार डेविड यादव (20) पुत्र देवनारायण निवासी मोलानीपुर आजमगढ़ उत्तर प्रदेश और सिमरन राय (20) पुत्री हरेंद्रनाथ राय निवासी कठौत बलिया उत्तर प्रदेश हिमाचल प्रदेश के पांवटा स्थित एसजीआरआर कॉलेज में बीएससी के छात्र-छात्रा हैं। दोनों शनिवार की दोपहर बाद विकासनगर की ओर घूमने आये थे। मटक माजरी गांव के समीप एक रिसॉर्ट के पास दोनों बैठे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान नहर किनारे बैठकर दोनों सेल्फी ले रहे थे। तभी दोनों अनियंत्रित होकर नहर में गिर गये। इसके बाद कुछ दूर तक बहने के बाद दोनों नहर में डूबकर लापता हो गये। स्थानीय लोगों की सूचना पर कुल्हाल पुलिस और जल पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। काफी खोजबीन के बाद कुल्हाल बांध परियोजना के इंटैक से डेविड यादव के शव को बरामद कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए विकासनगर मोर्च्यूरी में भेजा गया। जबकि छात्रा का शव नहीं मिला। इसकी सूचना पुलिस ने छात्र के परिजनों को दी। परिजनों के पहुंचने के बाद डेविड के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। लेकिन सिमरन अब भी लापता है। रविवार सुबह आठ बजे से लेकर देर शाम तक जल पुलिस और कुल्हाल पुलिस सिमरन की तलाश में जुटे रहे। चौकी प्रभारी कुल्हाल रजनीश सैनी का कहना है कि सिमरन की तलाश जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments