Monday, February 24, 2025
HomeTrending Nowमनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट और आगाज़ फैडरेशन ने चलाया औषधीय पादप बीज...

मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट और आगाज़ फैडरेशन ने चलाया औषधीय पादप बीज बम अभियान

देहरादून, मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट और आगाज़ फैडरेशन द्वारा संयुक्त रूप से जनपद देहरादून में औषधीय पादप बीज बम अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत वर्तमान तक प्रेमनगर, झाझरा, मालदेवता, रायपुर में सौंग नदी के किनारे 4000 बीज बम प्रत्यारोपित/फेंके गये। यही नहीं कार्यक्रम के अंतर्गत 150 छायादार, सजावटी और औषधीय पौधे भी रोपे गये।
संस्थाओं द्वारा तुनवाला, रानीपोखरी, थानो और शंकरपुर क्षेत्र में किसानों को 1500 डाबर इंडिया/जीवन्ती वेलफेयर एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 1500 से अधिक वरूणा, कुटज, कचनार के पौधे भी बांटे गये।
इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम के 10 छात्र-छात्राओं के साथ-साथ नवग्रह /शनिधाम मंदिर के आचार्य सुशांत राज जी, मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष रमनप्रीत कौर, मिन्नी चावला, विनोद रावत, वंदना बिष्ट, अंजु भर्तरि, रूक्मणी, कृष्ण जी, बाबू राम शर्मा, अक्षत बंसल, आशीष कुमार, सुमन अवि, हर्ष, पूनम, इंद्रेश, अर्जुन, जान्ह्वी, ध्रुव, प्रखर, वंशिका, अक्षिता, शैफाली, आयुष मैठाणी, देवांग आदि शामिल रहे। यह कार्यक्रम पिछले दो सप्ताह से चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments