“गॉव मे आवाही बंद होने के साथ रासन विक्रेता के भी कोरोना पॉजटिव होने के कारण ग्रामीणों को उठानी पड़ रही परेशानियां”
(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- कोरोना संक्रमण से प्रभावित अगस्त्यमुनी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत में दवाई सहित रोजमर्रा की खाद्यान्न आपूर्ति को लेकर ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आवश्यक सामग्री मुहैया कराने की मॉग की है। वीते दिनों महड़ मे कई लोगों के कोराना पॉजिटिव होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा महड़ गॉव को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। अब लोगों के सामने रोजमर्रा की खाद्य सामग्री दूध, सब्जी सहित खाद्यान्न आपूर्ति की समस्या सामने आ रही है।
ग्राम प्रधान महड़ श्रीमती कान्ति देवी ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा कि ग्राम महड मल्ला तल्ला कनटेनमेन्ट जोन घोषित हो चुका है गाव में आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबन्धत कर दिया गया है गॉव में रासन विक्रेता भी कोरोना संक्रमित है ऐसे में ग्रामीणों को दैनिक उपयोग की वस्तुओं के लिये परेशानी उठानी पड़ रही है लोगों की समस्या को देखते हुये गॉव में दैनिक उपयोग की वस्तुओं को पहुचाया जाना आवश्यक है उन्होंने जिला प्रशासन से निवेदन किया कि गाव में तत्काल दैनिक वस्तुओ सहित दवाईयों की आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाय।
Recent Comments