Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandकेवी शिक्षक संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन कल, विभिन्न लंबित मांगों पर होगी...

केवी शिक्षक संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन कल, विभिन्न लंबित मांगों पर होगी चर्चा, संभाग की नई कार्यकारिणी का होगा चुनाव

देहरादून , अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ देहरादून संभाग  का द्विवार्षिक अधिवेशन शुक्रवार 20 अगस्त को केंद्रीय   विद्यालय हाथीबड़कला  नम्बर दो में सम्पन्न होगा !
एआईकेवीटीए के अध्यक्ष डी एम लखेड़ा ने बताया कि इस सम्मेलन में शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगो पर चर्चा होगी तथा संभाग की नई कार्यकारिणी का चुनाव होगा , सम्मेलन में देहरादून संभाग के विभिन्न स्कूलों से सीमित सदस्य भाग लेंगे ,  सम्मेलन में मुख्य अथिति के रूप में सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रनबीर सिंह और विशिष्ट अथिति पूर्व उपायुक्त देहरादून संभाग एन एस राना शिक्षकों को संबोधित करेंगे !  सम्मेलन के लिये केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में सुनील सैनी को नियुक्त किया गया है  केंद्रीय विद्यालय देहरादून संभाग की ओर से प्राचार्य भक्ते मुनीम इस कार्यक्रम में भाग लेंगे ! केविन्ट्सा अध्यक्ष नरेंद्र कुमार चुनाव अधिकारी होंगे , इस अवसर पर  शिक्षा एवं सामाजिक  क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर शिक्षकों को  संमानित  किया जाएगा !
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments