Sunday, January 12, 2025
HomeStatesUttarakhandकवि सम्मेलन का आयोजन

कवि सम्मेलन का आयोजन

हरिद्वार 22 फरवरी (कुल भूषण ) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में चल रहे औषधीय पादप महाकुम्भ में विगत दिवस देर शाम अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें नगर के जाने.माने साहित्यकार व कवि के के एल दीवान प्रो आर सी दुबे संकायाध्यक्ष डा मीरा भारद्वाज डा सुशील त्यागी डा निशा शर्मा डा आस्था त्रिपाठी विकास नागर अल्पना सुहासनी एवं रूपेश वैद्य ने काव्य पाठ किया तथा अपनी रचनाओं से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर उनकी तालियां बटोरी। वहीं वेबिनार के माध्यम से कनाडा से संदीप त्यागी ने भी कवि सम्मेलन में प्रतिभाग किया।
आयोजन समिति के संयोजक डा सत्येन्द्र राजपूत ने कहा कि भेषज विज्ञान विभाग में औषधीय पादप महाकुम्भ के चलते कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। आयोजन के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। कवि सम्मेलन भी उसी का हिस्सा है।
कवि सम्मेलन के दौरान जहां कवियों ने अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों में नई ऊर्जा व चेतना का संचार कियाए वहीं विभिन्न शोध प्रतिभागियों व विषय विशेषज्ञों ने भी काव्य पाठ कर अपने अन्दर छुपी प्रतिभा को मंच के माध्यम से लोगों के सामने प्रस्तुत किया। कवि सम्मेलन में नगर के गणमान्य व्यक्तियों सहित गुरुकुल के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भाग लिया।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments