Saturday, April 27, 2024
HomeTrending Nowएन सी सी कैम्प का आयोजन

एन सी सी कैम्प का आयोजन

हरिद्वार 22 फरवरी (कुल भूषण) डी जी  एन सी सी  के निर्देशानुसार 31 यू के  बटालियान एन सी सी  द्वारा भल्ला इण्टर कालेज 22 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले एनसीसी कैम्प का शुभारम्भ किया गया जिसमें गुरुकुल समविश्वविद्यालय सहित देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार पी बी म्यूनिसिपल इण्टर आनन्दमयी सेवासदन इण्टर कालेज डा हरिराम आर्य इण्टर कालेज के एनसीसी कैडेट भाग ले रहे है।
कैम्प का उद्घाटन 31 यूके बटालियन एनसीसी बटालियान के कमांडिंग आफिसर कर्नल पीके भट्ट द्वारा किया गया। कैम्प में प्रतिभाग करने वाले महिला व पुरूष वर्ग के प्रतिभागी कैडिटों को अनुशासन के साथ.साथ मेप रिडिंग ड्रिल सिग्नल फील्ड क्राष्ट बैलट क्राष्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ट्रेनिग के दौरान कैडिटों का पीआइ्र स्टाफ एएनओ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों की ट्रेनिंग दी जाएगी।
विश्वविद्यालय के एनसीसी इंचार्ज डा राकेश भूटियानी ने बताया कि ष्बीष् वर्ग के कैडिट्स को तीन दिन व सी वर्ग के कैडिट्स को पांच दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैम्प को सुचारू रूप से संचालित करने में कैप्टन ओपी गोनियाल मेजर विनिता कुर्ल मेजर सरिता परिहार कैप्टन राकेश भूटियानी केयर टेकर पवन राजोरिया सुबेदार मेजर दिलबहादुर थापा सुबेदार ढक बहादुर गुरूंग सुबेदार मुकेश चन्द ट्रेनिंग जेसीओ सुबेदार रामबहादुर सुबेदार अर्जुन थापा नायब सुबेदार गुप्ता बहादुर थापा ना सुबेदार गोविन्द सिंह द्वारा कैडिट्स को ट्रेनिंग दी जा रही है। पांच दिनों तक चलने वाले इस एनसीसी कैम्प में एन0सी0सी0 के छात्रों को विभिन्न प्रशिक्षण दिए जायेंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments