Friday, January 10, 2025
HomeNationalKatrina Kaif और विकी कौशल की शादी की 'अनदेखी' तस्वीरें इसाबेल कैफ...

Katrina Kaif और विकी कौशल की शादी की ‘अनदेखी’ तस्वीरें इसाबेल कैफ ने की शेयर, जमकर हुई वायरल

नई दिल्ली,  Katrina Kaif wedding pics: कटरीना कैफ और विकी कौशल ने हाल ही में शादी की हैl अब उनकी बहन इसाबेल कैफ ने दोनों की शादी की तस्वीरें शेयर की है जो कि बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैl इसाबेल कैफ इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जाता हैl यह तस्वीरें हल्दी समारोह की हैl इजाबेल कैफ परिवार के साथ खुश नजर आ रही हैं
इजाबेल अपने परिवार के साथ खुश नजर आ रही हैंl पहली फोटो में वह अपनी बहनों के साथ नजर आ रही हैंl इनमें सभी ने भारतीय परिधान पहन रखे हैl वहीं उनके परिवार के लोग सीढ़ियों के पास खड़े होकर भी हल्दी समारोह के अवसर पर पोज देते नजर आ रहे हैंl परिवार के लोगों के चेहरे पर बड़ी खुशी हैl कटरीना कैफ तस्वीरों में नहीं हैl इसके साथ उन्होंने अपनी ड्रेस की जानकारी भी दी हैl

शर्वरी वाघ ने भी दी है प्रतिक्रिया

इस फोटो पर शर्वरी वाघ ने भी प्रतिक्रिया दी है, जिन्हें लेकर अफवाह है कि वह विकी कौशल के छोटे भाई सनी कौशल को डेट कर रही हैl उन्होंने ‘लव’ लिखा है और एक दिल की इमोजी भी शेयर की हैl शर्वरी वाघ ने बंटी और बबली टू फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया हैl सनी कौशल और शर्वरी वाघ ने अभी तक अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया हैl शर्वरी कटरीना कैफ और विकी कौशल के परिवार के क्लोज नजर आती हैl उन्हें शादी पर ली गई तस्वीरों में देखा गया हैl वह कटरीना कैफ के साथ भी पोज करती नजर आ रही हैl

इजाबेल कैफ ने विकी कौशल का शादी के बाद अपने परिवार में किया स्वागत

इसके पहले शादी के बाद इजाबेल ने विकी कौशल का अपने परिवार में स्वागत कियाl उन्होंने लिखा, ‘मुझे एक भाई मिला हैl हमारे परिवार में स्वागत हैl हम आपको पाकर बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहे हैंl आपको विश्व की सभी खुशियां मिलेl’ इसके साथ उन्होंने इसे कटरीना कैफ और विकी कौशल को भी टैग किया हैl विकी कौशल की शादी में 120 मेहमान उपस्थित थेl शादी की तस्वीरें शेयर करने के बाद उन्होंने लोगों का आभार व्यक्त किया।(जेएनएन)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments