Monday, January 6, 2025
HomeEntertainmentनए अवतार में बड़ा धमाका करने को तैयार हैं कार्तिक आर्यन

नए अवतार में बड़ा धमाका करने को तैयार हैं कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जहां एक्टर लगातार अपने वीडियो और तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं. ऐसे में अब एक्टर ने अपना एक नया वीडियो पोस्ट किया है. जो अब चर्चा में बना हुआ है. एक्टर अपने इस नए वीडियो में बिलकुल ही बदले हुए अंदाज में नजर आ रहे हैं. जहां बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर भी उनका ये अंदाज देखकर चौंक गए हैं.

जी हां, एक्टर अपने इस वीडियो में बिलकुल ही सुपरहीरो लग रहे हैं. जहां उन्होंने अपनी आंखों पर लाइट वाले चश्मे पहने हुए हैं. इसके साथ ही वो बिल्डिंग के ऊपर से छलान भी मारते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर ने अपने इस पोस्ट का जो कैप्शन लिखा है उसमें उन्होंने बताया है कि ये सब उन्होंने क्या पोस्ट किया है वो कल बताएंगे. एक्टर के इस पोस्ट को देखकर लगता है कि वो कुछ अलग सा लेकर आ रहे हैं. जो उनके फैंस को खूब पसंद आने वाला है. ऐसे में बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स ने कार्तिक के इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिसमें उन्होंने कार्तिक से इस पोस्ट के बारे में पूछा है. एक्टर की दोस्त भूमि पेडनेकर ने पोस्ट में कमेंट करते हुए पूछा है कि ये क्या है?, भूमि के इस सवाल पर कार्तिक आर्यन ने जवाब देते हुए कहा है कि रुको जरा, सबर करो कार्तिक का ये अंदाज देखकर लगता है कि अब एक्टर कोई बड़ा धमाका करने वाले हैं.

इन दिनों कार्तिक आर्यन के जीवन में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जहां हाल ही में उनके हाथों से कई बड़ी फिल्में निकल चुकी हैं. जहां शुरुआत में करण जौहर ने एक्टर को अपनी फिल्म ‘दोस्ताना 2Ó से बाहर कर दिया था. जिसके बाद अब उन्हें कुछ दिनों पहले शाहरुख खान द्वारा निर्मित फिल्म फ्रेडी से भी बाहर कर दिया गया. लेकिन एक्टर ने हार नहीं मानी है. वैसे भी जब वो बॉलीवुड आए तो वो खाली हाथ स्ट्रगल करने आए थे. ऐसे में अब बहुत जल्द कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘धमाकाÓ रिलीज होने वाली है. इसके साथ ही वो बहुत जल्द अपनी अगली फिल्मों की शूटिंग को भी शुरू करने वाले हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments