Wednesday, January 1, 2025
HomeEntertainmentठंड के मौसम में देसी जुगाड़, कंगना ने की मां फोटो शेयर,...

ठंड के मौसम में देसी जुगाड़, कंगना ने की मां फोटो शेयर, जो हो रही खूब वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल साइट्स पर काफी एक्टिव रहती हैं. जिसकी वजह से वह अक्सर लाइमलाइट में आ जाती हैं. कंगना अपनी मां के बहुत करीब हैं और अक्सर उनके फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इसी बीच अब कंगना ने अपनी मां का एक फोटो शेयर किया है.

 

दरअसल, कंगना ने जो फोटो शेयर किया है. उसमें उनकी मां खाना बनाते हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की मां के ठंडी के मौसम के इस जुगाड़ के लिए यूजर्स उनकी तारीफ़ भी कर रहे हैं. इन दिनों ठंड से सभी परेशान हैं. ऐसे में कंगना की मां भी अपने ठंडे किचन से परेशान थीं. ऐसे में उन्होंने घर के बाहर अंगीठी पर धूम में खाना बनाना शुरू कर दिया. इस फोटो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है – ‘मां से बात की उन्होंने बताया कि किचन बहुत ठंडा है तो बाहर धूप में अंगीठी पर खाना बना रही हूं. मुझे उत्सुकता हुई, जब उन्हें देखा तो अपनी हंसी नहीं रोक पाई, देसी जुगाड़ से बढ़कर जुगाड़ नहीं है. इस काम की खोज के लिए मां पर गर्व है.’

 

कंगना ने अपनी मां का जो फोटो शेयर किया है. उसमें धूम में बैठकर अंगीठी पर रोटियां सेंकते हुए नजर आ रही हैं. बता दें कंगना इससे पहले भी अपने घर और अपनी मां के कई फोटोज शेयर कर चुकी हैं. इससे पहले कंगना ने अपनी मां का जो फोटो शेयर किया था. उसमें वह मक्के की रोटी बनाते हुए नजर आ रही थीं. लकड़ी के चूल्हे पर जमीन पर बैठकर मक्की की रोटियां बनाते देख एक्ट्रेस की मां की खूब तारीफ़ भी की गई थी. इस फोटो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है – ‘फिल्म थलाइवी की शूटिंग के बीच मुझे मेरी मां की यह प्यारी सी तस्वीर मिली. वह इस सीज़न की पहली मक्की की रोटी बना रही हैं. ऑथेंटिक और स्मोकी टेस्ट के लिए उन्होंने एक छोटा सा अलग चूल्हा रखा है और अपने घर की उगाई मक्की है.’

ठंड से बचने के लिए कंगना की मां ने ढूंढा ये देसी जुगाड़, फैंस ने ऐसे दिए रिएक्शन,kangana ranaut shares her mother funny photo

Kangana ranaut shares picture of her mother making makke ki roti on chulha

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments