Saturday, January 11, 2025
HomeEntertainmentKangana Ranaut ने फिल्म थलाइवी की शूटिंग पूरी, शेयर कीं दो...

Kangana Ranaut ने फिल्म थलाइवी की शूटिंग पूरी, शेयर कीं दो फोटोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी फिल्म थलाइवी की शूटिंग पूरी कर ली है. यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और एक्ट्रेस जयललिता की बायोपिक है. कंगना इसमें मुख्य किरदार निभा रही हैं. शूटिंग पूरी होने का ऐलान करने के साथ कंगना रनौत ने दो तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वह हुबहू जयललिता की तरह दिख रही हैं.
कंगना रनौत ने ट्वीट कर बताया की शूटिंग पूरी होने के बाद उन्हें मिक्स फिलिंग हो रही है. उन्होंने लिखा, ‘और फिल्म रैप हो गई, आज हमने अपने सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘थलाइवी’ के क्रांतिकारी नेता की शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली. ऐसा बहुत कम होता है कि एक एक्टर को ऐसे किरदार मिल जाए जो उसके अंदर जिंदा हो उठे.

मैं उनसे प्यार कर बैठी, लेकिन अब अलविदा कहने का समय आ गया है. मिक्स फिलिंग हो रही है. इसके बाद एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा- थलाइवी टीम के हर सदस्य, वंडरफुल क्रू का शुक्रिया, जिनके साथ मुझे अपनी लाइफ का यह अद्भुत मौका मिला। बहुत बहुत बहुत धन्यवाद.लाइवी’ फिल्म तमिलनाडु की पूर्व सीएम जे जयललिता की बायोग्राफी है जिसे हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा। इस किरदार के लिए कंगना ने अपना वजन 20 किलो तक बढ़ाया था. लॉकडाउन के चलते 7 महीने तक इसकी शूटिंग नहीं हो सकी थी. इसके चलते रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ी. हालांकि, अभी तक नई रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments