Sunday, October 13, 2024
HomeNationalकेंद्रीय विद्यालयों में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है शिक्षक पर्व

केंद्रीय विद्यालयों में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है शिक्षक पर्व

माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं के किर्यान्वयन की दिशा में देहरादून संभाग के 45 केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है !

आज ऑनलाइन आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार के माध्यम से शिक्षकों सहित केंद्रीय विद्यालय के हजारों बच्चे इस सेमिनार के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी से जुड़े तथा उनके संबोधन को सुना , केंद्रीय विद्यालयों में सुबह से ही उत्साह का माहौल था और बच्चे अपनी अपनी कक्षाओं में बैठकर माननीय मोदी जी को सुन रहे थे !
प्रधानमंत्री जी द्वारा विद्यान्जली 2 अभियान के तहत सेवा निर्वित शिक्षकों से विद्यार्थियों को अपनी सेवा देने के लिये आगे आने को कहा , उन्होंने कहा खेल , संस्कृति, शिक्षा , कला के क्षेत्र में प्रभुत्व रखने वाले अभिभावक ,आम नागरिक एवं खिलाड़ी विद्यान्जली अभियान के तहत देश भर के विभिन्न विद्यालयों को अपनी सेवा देने के लिये आगे आना चाहिये तथा सर्वश्रेष्ठ दान विद्यादान का सौभाग्य प्राप्त कर विद्यार्थियों को लाभान्वित करना होगा !

माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी का इस अवसर पर देहरादून संभाग की ओर से आभार व्यक्त करते हुए उपायुक्त मीनाक्षी जैन ने संभाग के सभी शिक्षकों , बच्चों एवं अभिभावकों को शिक्षक पर्व की सप्ताह भर चलने वाली गतिविधियों में भाग लेकर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से बच्चों का सर्वागीण विकास करने का आग्रह किया !

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments