Monday, March 10, 2025
HomeUncategorizedविदेश सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी जितेंद्र रावत ने की आत्महत्या

विदेश सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी जितेंद्र रावत ने की आत्महत्या

नई दिल्ली, देश की दिल्ली के राजनयिक क्षेत्र चाणक्यपुरी में शुक्रवार की सुबह एक अत्यंत दुखद घटना घटी, जहां भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी, जितेंद्र रावत ने अपने सरकारी आवास की छत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने मंत्रालय और उनके सहयोगियों को गहरे शोक में डाल दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह लगभग 6:00 बजे की है जब रावत विदेश मंत्रालय की चाणक्यपुरी स्थित एमईए की आवासीय बिल्डिंग से कूद गए।
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि रावत अवसाद से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था। वह अपनी मां के साथ इमारत की पहली मंजिल पर रहते थे, घटना के समय उनकी मां ही साथ थीं, जबकि उनकी पत्नी और 02 बच्चे देहरादून में रहते हैं। पुलिस आत्महत्या के करणों की पड़ताल में जुटी है। उनके करीबियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। वह 2011 बैच के आईएफएस अफसर थे।
आईएफएस जितेंद्र रावत के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। वह विदेश मंत्रालय (एमईए) के आवासीय परिसर की बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर रहते थे और उन्होंने बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रशिक्षण में उनके साथ रहे उत्तराखंड के अधिकारियों का कहना है कि जितेंद्र रावत बहुत जिंदादिल व्यक्ति थे और उनका व्यवहार बेहद सकारात्मक रहता था ।
पुलिस आत्महत्या के करणों की पड़ताल में जुटी है। उनके करीबियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। उनकी उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments