रिलायंस जियोफाइबर (Reliance JioFiber) ब्रॉडबैंड सर्विस प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों सुविधाओं में आती है। इनके कुछ प्लान्स में ग्राहकों को बेहद आकर्षक बेनिफिट्स मिलते हैं। इसमें से एक सुविधा मुफ्त नेटफ्लिक्स (Netflix) मेंबरशिप की है। नेटफ्लिक्स भारत ही नहीं, दुनियाभर में भी पॉप्युलर OTT प्लेटफॉर्म है। अगर आप भी इसकी मेंबरशिप चाहते हैं तो यहां हम आपको JioFiber के ऐसे ही ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बता रहे हैं जिनमें फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।
Netflix मेंबरशिप वाले JioFiber प्रीपेड प्लान
शुरुआत मासिक प्लान से करें तो 1,499 रुपये का प्लान सबसे सस्ता है, जिसमें Netflix की मेंबरशिप मिलती है। इसके अलावा प्राइम वीडियो, डिज्नी + हॉटस्टार, जी5 समेत कई मेंबरशिप दी जाती है। इसमें 300Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इसी तरह 2499 रुपये, 3999 रुपये और 8499 रुपये महीना के प्लान में भी इसी तरह की मेंबरशिप दी जाती हैं। इन प्लान्स में क्रमश: 500Mbps, 1Gbps और 1Gbps की स्पीड दी जाती है।
तिमाही प्लान में 90 दिन की वैलिडिटी आती है। 4497 रुपये, 7497 रुपये, 11997 रुपये और 25497 रुपये के तिमाही प्लान में Netflix की मेंबरशिप मिलती है। सेमी-एनुअल प्लान (180 दिन + 15 दिन की वैलिडिटी) की बात करें तो नेटफ्लिक्स के साथ आने वाले प्लान की कीमत 8994 रुपये, 14994 रुपये, 23994 रुपये और 50994 रुपये है। आखिरी में, Netflix मेंबरशिप के साथ आने वाले सालाना प्लान की कीमत 17,988 रुपये, 29,988 रुपये, 47,988 रुपये और 1,01,988 रुपये है।
Netflix मेंबरशिप वाले JioFiber पोस्टपेड प्लान
JioFiber पोस्टपेड प्लान्स सेमी-एनुअल (6 महीने) और एनुअल (1 साल) वैलिडिटी में आते हैं। सेमी-एनुअल पोस्टपेड प्लान की बात करें तो नेटफ्लिक्स के साथ आने वाले प्लान की कीमत 8,994 रुपये, 14,994 रुपये, 23994 रुपये और 50994 रुपये है। इनमें क्रमश: 500Mbps, 1Gbps और 1Gbps की स्पीड दी जाती है। इसी तरह Netflix मेंबरशिप के साथ आने वाले सालाना पोस्टपेड प्लान की कीमत 17,988 रुपये, 29,988 रुपये, 47,988 रुपये और 1,01,988 रुपये है।
Recent Comments