Thursday, May 2, 2024
HomeStatesUttarakhandखास खबर : धामी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, देवस्थानम् बोर्ड होगा...

खास खबर : धामी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, देवस्थानम् बोर्ड होगा भंग

देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने आज चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड पर बड़ा फैसला लेते हुए त्रिवेंद्र सरकार के फैसले को पलट दिया। सीएम धामी ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का एलान किया। इसी के साथ उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को लेकर तीर्थपुरोहितों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। देवस्थानम बोर्ड पर गठित उच्च स्तरीय समिति एवं मंत्रिमंडलीय उप समिति की रिपोर्ट के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है।

गौरतलब है कि, दो साल पहले त्रिवेंद्र सरकार के समय चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड अस्तित्व में आया था। तीर्थ पुरोहितों, हकहकूकधारियों के विरोध और कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बोर्ड को मुद्दा बनाने से सरकार पर दबाव था। देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम और बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहितों के विरोध के मद्देनजर उनकी शंकाओं के समाधान के लिए सरकार ने राज्य सभा के पूर्व सदस्य मनोहरकांत ध्यानी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति गठित की थी।

बीते रोज सोमवार को समिति ने अपनी अंतिम रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी। सीएम धामी ने समिति की रिपोर्ट का अध्ययन करने के लिए धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय मंत्रिमंडलीय उपसमिति गठित की। समिति के अन्य सदस्यों में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल व स्वामी यतीश्वरानंद शामिल किए गए। उपसमिति को दो दिन के भीतर संस्तुति सहित परीक्षण रिपोर्ट देने को कहा गया था। इसके बाद आज सीएम ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का एलान कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments