Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowपिथौरागढ़ : जनपद में पेयजल किल्लत, जल संस्थान और जल निगम में...

पिथौरागढ़ : जनपद में पेयजल किल्लत, जल संस्थान और जल निगम में आपसी खींचतान, 90 करोड़ की लागत से बनी योजना से मिल रहा मात्र 6 एमएलडी पानी

(जुगल किशोर पाण्डे)

पिथौरागढ़- इन दिनों पिथौरागढ़ शहर में पेयजल किल्लत से हर मोहल्ले के लोगों बनी आंवला घाट पेयजल योजना से 12 एम एल डी पानी शहर को मिलना था जिससे मात्र 6 एमएलडी पानी मिल पा रहा है यह योजना जल निगम के अधीन है जल निगम के सक्षम अधिकारी यह बता पाने में असमर्थ है कि आखिर कब तक पर्याप्त मात्रा में इस योजना से पानी उपलब्ध हो पाएगा !

वहीं दूसरी ओर जलसंस्थान पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध न होने का रोना रोता है असमान वितरण प्रणाली भी पेयजल समस्या का मुख्य कारण है बाकी केसर अवैध टुल्लू पंप ने भी पूरी की है पिछले सप्ताह कांग्रेस जिला अध्यक्ष त्रिलोक महर व युवक कांग्रेस अध्यक्ष रीशेद्र मैहर के नेतृत्व में जल निगम कार्यालय का घेराव किया गया था अब अगले चरण में जल संस्थान के घेराव की तैयारी है जिला अध्यक्ष त्रिलोक महर व युवक कांग्रेस अध्यक्ष रीशेद्र मेहर ने कहा है कि पेयजल समस्या का निदान न होने पर कांग्रेस बड़े आंदोलन की तैयारी में है!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments