Wednesday, January 1, 2025
HomeTrending Nowआचार्य श्री विद्यासागर महाराज की भक्ति में उत्तराखंड़ की श्रद्धा भारती जैन...

आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की भक्ति में उत्तराखंड़ की श्रद्धा भारती जैन देंगी अपनी प्रस्तुति

देहरादून, श्री दिगंबर जैन आचार्य विद्यासागर जी महाराज के स्वर्ण जयंती आचार्य पद आरोहण दिवस पर दिगंबर जैन खंडेवाल समाज सूरत (गुजरात) की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय विद्या नृत्यांजली प्रतियोगिता में उत्तराखंड़ से शरद जैन की पुत्री श्रद्धा भारती जैन ने टॉप टेन में अपनी जगह सुनिश्चित की है, जो नगर के लिए गर्व का विषय है।
स्थानीय संयोजक नमन जैन ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में ५०० से अधिक प्रतिभागियों ने देश विदेश से हिस्सा लिया |जिसमें दो ऑन लाइन राउंड के बाद दून की राजेंद्र नगर निवासी श्रद्धा जैन फाइनल प्रतियोगिता के लिए सूरत जाएंगी और आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की भक्ति में अपनी प्रस्तुति देंगी ।
दून में ही पली बढ़ी श्रद्धा ने जहां भरतनाट्यम के साथ साथ कर्नाटक संगीत में शास्त्रीय रूप से प्रशिक्षण लेकर लॉ की पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री भी हासिल की है। कुमारी श्रद्धा भारती जैन की इस सफलता पर स्थानीय दिगंबर जैन समाज ने हर्ष जताया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments