“फेसबुक के माध्यम से महिलाओं के साथ बच्चों ने भी किया योग,
एक महीने पहले से योगा की क्लास चला रहे थे योग प्रशिक्षक फर्त्याल”
(चंदन सिंह बिष्ट)
भीमताल (ओखलकाण्डा), योग प्रशिक्षित चंदन फर्त्याल ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपने आवास में योगाभ्यास किया फेसबुक के माध्यम से लगभग 225 लोग जुड़े सभी ने ऑनलाइन योगासन कराया । फर्त्याल ने कहा कि योग भारतीय जीवन पद्धति में हमेशा से शामिल रहा है योग दिवस विश्व पटल पर भारतीय योग की स्वीकार्यता को एक साथ मिलकर मनाने का अवसर है, चंदन फर्त्याल ने कहा कि योग आध्यात्मिक मानसिक और शारीरिक अनुशासन है जिससे न सिर्फ शरीर अभ्यास या व्यायाम बल्कि विचारों और कर्मों के बीच संतुलन और तालमेल स्थापित किया जा सकता है | योग प्रशिक्षक चंदन ने कहा कि करुणा महामारी के संकट में पूरे विश्व में आयुर्वेदिक और योग की उपयोगिता को और अधिक समझा और इसके लाभ के महत्व को जानकर इसे अपनाया है हम सभी को अपनी इस प्राचीन परंपरा को पूरे गौरव के साथ अपनी आने वाली पीढ़ियों को सिखाना समझाना और सौंपना चाहिए |
Recent Comments