Tuesday, January 28, 2025
HomeTrending Nowअन्तरराष्ट्रीय योग दिवस : माली की बेटी दीपा पीएम मोदी के साथ...

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस : माली की बेटी दीपा पीएम मोदी के साथ करेगी योग

नैनीताल, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूरा देश तैयारी में लगा है, इन सब के बीच योग दिवस पर पीएम मोदी के साथ पहाड़ की एक बेटी योग करेगी, यह बेटी 11साल की दीपा है, नैनीताल के महाधिवक्ता कार्यालय में माली के पद पर कार्यरत किशन गिरि की बेटी दीपा गिरि का चयन अंडर-14 राष्ट्रीय योग ओलंपियाड के लिए हुआ है। योग दिवस पर 21 जून को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में योग कार्यक्रम होगा।11 साल की दीपा गिरि अपने प्रशिक्षक कंचन रावत के साथ दिल्ली रवाना हो गई हैं।
तल्लीताल के कृष्णापुर क्षेत्र निवासी दीपा अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कालेज में छठी कक्षा की छात्रा हैं। उन्होंने बताया कि वह नौ साल की उम्र से योग कर रही हैं। भविष्य में योग के क्षेत्र में ही करियर बनाना चाहती हैं। दीपा ने जीजीआईसी धौलाखेड़ा हल्द्वानी में एनसीईआरटी की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय योग ओलंपियाड में हिस्सा लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में जगह बनाई।
दीपा की मां कमला गृहणी है और बेटी को प्रधानमंत्री मोदी के साथ योग करते देखने को उत्साहित है, अटल उत्कृष्ट जीजीआईसी की प्रधानाचार्य सावित्री दुग्ताल दीपा की इस उपलब्लि पर खुश है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments