देहरादून, उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के शिष्टमण्डल द्वारा शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक ए. पी. अन्शुमन (कानून) से मिलकर वार्ता कर उन्हें प्रदेश व दून से जुड़ी बातों को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया।
प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व संयोजक महिला प्रकोष्ट राधा तिवारी ने ज्ञापन सौंपते हुये निवेदन किया कि प्रदेश में व्यापक स्तर पर गहन सत्यापन करने हेतु अभियान चलाया जाय विशेषकर तराई क्षेत्र की घनी आबादी के साथ ही शिक्षण संस्थानों व उसके आसपास नशे व अपराध को कंट्रोल करने हेतु अब हमारी पुलिस को मैदान में उतरना होगा हमारी पुलिस द्वारा बीच बीच में किसी किसी थाने में अभियान की शुरुआत की जाती है परन्तु फिर सुस्ती के कारण ऐसे लोग पुलिस के लिये सरदर्द बन जाते है।
राज्य आंदोलनकारी मंच के शिष्टमंडल ने विशेष अपील करते हुये कहा कि पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्तियों को पूर्व की भांति जिलेवार की जाय, जिससे पहाड़ कें 9 जिलों के बच्चों को रोजगार में अवसर मिल सके क्योंकि केन्द्रीय व्यवस्था के चलते हमारे पहाड़ों के नौजवानों को अवसर नहीं मिल पाता।
प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती व सयुंक्त सचिव राकेश नौटियाल ने कहा कि आप ने देहरादून को वस्तु स्तिथि को पूर्व में भी बहुत करीब से देखा है, परन्तु आज दून शहर में ही ना जाने कितनी ठेलियों व ई रिक्शों की भरमार हो रही है। यह बीच बाजार के साथ साथ बेतरतीब तरीके से सड़कों में खड़े रहते है जिससे शहर में ट्रेफिक जाम की स्थिति बढ़ जाती है जबकि दूसरी तरफ कई लोग तरीके से उचित स्थान पर अपना व्यवसाय चलाते है।
राजेश पान्थरी ने कहा स्वयं मुख्यमन्त्री इस बात को बार बार जनता के सम्मुख कह चुके है कि प्रदेश कि डेमोग्राफी बिगड़ रही है उसके बावजूद इस पर क्यों लगाम नहीं लग पा रहा है लगातार संदिग्ध लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है अतः इसमें रोक लगानी जरूरी है।
अपर महानिदेशक द्वारा सकारात्मक वार्ता के बाद आश्वासन दिया कि जो भी मुख्यालय स्तर से सम्भव होगा उसमें आंदोलनकारी मंच की मांगों को गम्भीर से लिया जायेगा और जो शासन स्तर की होगी उनका प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा।
शिष्टमण्डल में जगमोहन सिंह नेगी , प्रदीप कुकरेती , राधा तिवारी , राकेश नौटियाल , राजेश पान्थरी रहें ।
Recent Comments