Wednesday, December 25, 2024
HomeStatesUttarakhandविधानसभा सत्र को देखते हुए अधिकारियों को मुख्यालय में उपस्थित रहने के...

विधानसभा सत्र को देखते हुए अधिकारियों को मुख्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश

रुद्रप्रयाग- उत्तराखंड विधानसभा वर्ष 2023 का द्वितीय सत्र के दृष्टिगत जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से मुख्यालय में उपस्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सभी अधिकारियों को कार्यालय अवधि के बाद भी मुख्यालय व दूरभाष पर उपस्थिति बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी समय संपर्क किया जा सके।
जिलाधिकारी ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों, अन्य संगठनों द्वारा मा. विधायकों के माध्यम से उठाए जाने वाले विभिन्न संभावित महत्वपूर्ण मुद्दों की तैयारी कर लें ताकि संबंधित प्रश्नों के उत्तर तथा विधान सभा से संबंधित अन्य वांछित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने अधिकारियों की मुख्यालय में उपस्थिति अनिवार्य करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि विधानसभा सत्र के दौरान विषम परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी अधिकारी का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। इसके अलावा कार्यालय अवधि के बाद भी अधिकारी अपनी उपस्थिति मुख्यालय व दूरभाष पर बनाए रखेंगे। उन्होंने जनपद के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को विषम परिस्थितियों के अतिरिक्त कार्यालय में उपस्थित रहते हुए शासकीय कार्यों को निष्ठापूर्वक संपादन करने के निर्देश दिए हैं ताकि आवश्यकता के अनुसार संपर्क किया जा सके। साथ ही विधानसभा सत्र के दौरान प्रत्येक कार्य दिवस में नियमित व अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के भी निर्देश दिए हैं।ए

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments