Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowइन्दिरा हृदयेश का जाना कांग्रेस में एक युग का अन्त :  पालीवाल

इन्दिरा हृदयेश का जाना कांग्रेस में एक युग का अन्त :  पालीवाल

हरिद्वार 13 जून (कुलभूषण )   इन्दिरा हृदयेश के राजनैतिक योगदान को कभी भूलाया नही जा सकेगा उनके जाने से प्रदेष में जो स्थान रिक्त हुआ हैवह कभी भरा नही जा सकेगा उनके निधन से कांग्रेस पार्टी के एक युग का अन्त हुआ है यह उदगार कांग्रेस के प्रदेष महासचिव  व पूर्व दर्जाधारी डा संजय पालीवाल ने इन्दिरा हदयेष कोअपनी श्रृद्वासुमन करते हुए व्यक्त किये उन्होने कहा की प्रदेष गठन से पूर्व उत्तर प्रदेष की  विद्यान परिशद में षिक्षको के प्रतिनिधि के रूप में चुनकर कई बार सदन में पहुचने वाली इंन्दिरा हदयेष ने एक जुझारू नेता के रूपमें स्वयं को स्थापित किया तथा कांग्रेस सरकार में मंत्री के रूपमें भी अपने व्यक्तित्व को स्थापित किया वही प्रदेष गठन के बाद तीन बार प्रदेष विद्यान सभा में चुनकर पहुची तथा कंाग्रेस सरकार में मंत्री के रूप में तथा वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष के रूप मे लगातार जनता के हितो से जुडे मुददो को उठाती रही है उनके योगदान को कभी भूलाया नही जा सकेगा
वही प्रदेष भाजपा अध्यक्ष व पूर्व कैबनेट मंत्री नगर विद्यायक मदन कौषिक ने इन्दिरा हदयेष को श्रृद्वासुमन अर्पित करते हुए कहा की वह हमेषा सकरात्मक राजनीति की पक्षधर रही उनके साथ लम्बे समय तक काम करने का अवसर मिला वह अकसर विभिन्न जनहीत व जनभावनाओ से जुडे मुददो को लेकर चर्चा कर अपने सुझाव देती थी परसो ही मेरीउनसे बात हुयी थी  उन्होने जनहीत के मुददे पर अपने सुझाव दिये थे मुझसे चर्चा की थी उत्तर प्रदेष से उत्तराखण्ड तक के अपने राजनैतिक सफर मे उन्होने सकरात्मक राजनीति के मानक स्थापित किये इन्दिरा जी प्रदेष की राजनीति में बडे मन बडे पद की अनुभवी नेता थी उनके जाने से प्रदेष की राजनीति में बडी छती हुयी है

वरिश्ठ कांग्रेस नेता ब्रहमस्वरूप ब्रहमचारी ने अपने श्रृद्वासुमन अर्पित करते हुए कहा कि इन्दिरा हदयेष ने हमेषा सकरात्मक व जनहीत के मुददो को प्रमुखता से उठाने का काम किया उनका जाना प्रदेष की राजनीति व विषेश रूपसे कांग्रेस के लिए बहुत बडी छति है उनके राजनैतिक योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है इसके साथ ही पूर्व विद्यायक अम्बरीष कुमार पुरूशोत्तम षर्मा प्रदीप चैधरी सतपाल व्रहमचारी  संजय अग्रवाल सहित विभिन्न नेताओ ने अपनी नेता को श्रृद्वासुमन अर्पित किये

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments