हरिद्वार 31 अक्तुबर (कुलभूषण) समूचे देश के साथ.साथ बीएचईएल हरिद्वार में भी लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई । इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा महेंद्र नाथ पाण्डेय ने हरिद्वार के सांसद व पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एवं उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव अरुण गोयल बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डा नलिन सिंघल बीएचईएल के निदेशक ;पावर एवं मानव संसाधन.अतिरिक्त प्रभारद्ध उपिंद्र सिंह मठारु बीएचईएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी शिव पाल सिंह बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा तथा कार्यपालक निदेशक ;मानव संसाधनद्धकारपोरेट कार्यालय एम इसादोर की उपस्थिति में सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए डा महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि सरदार पटेल ने देश के एकीकरण में जो अविस्मरणीय भूमिका निभाई हैए उसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा ।
उन्होने कहा कि देश के प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरू किए गए इस आयोजन का मूल उद्देश्य जन.जन को राष्ट्र से जोड़ना है । डा पाण्डेय ने इस बात पर जोर दिया कि आज का भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है और एक संस्थान के रूप में बीएचईएल इस अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । डा निशंक ने कहा कि सरदार पटेल ने अपना क्षण.क्षण देश की अखंडता के लिए अर्पित कर दिया । डाण् नलिन सिंघलने अपने स्वागत सम्बोधन में इस आयोजन को देश की साझा संस्कृति का प्रतीक बताया । उन्होंने कहा कि हम सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस में निहित मूल भावना से प्रेरणा लेते हुए एकजुट होकर कार्य करना है ।
इस उपलक्ष्य में एक राष्ट्रीय एकता दौड़ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसको डा महेंद्र नाथ पाण्डेय ने झंडी दिखाकर रवाना किया । बीएचईएल कर्मियों सीआईएसएफ जवानों तथा स्कूली बच्चों ने इस दौड़ में भाग लिया । बीएचईएल स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू हुई यह दौड़ उपनगरी के रिहायशी इलाकों से होते हुए वापस स्टेडियम पर आकर समाप्त हुई । इस अवसर पर बीएचईएल एवं भारी उद्योग मंत्रालय के अनेक वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधिएमीडिया प्रतिनिधि अनेक गणमान्य व्यक्ति तथा उपनगरीवासी आदि उपस्थित थे ।
समर्पण भाव से किए गए कार्यों से व्यक्ति अपनी पहचान स्थापित करता है – कुलपति
हरिद्वार 31 अक्तुबर (कुलभूषण) सेवाकाल में समर्पण भाव से किए गए कार्यो के चलते व्यक्ति अपने साथी कर्मचारियों में अपनी विशेष पहचान व आदर्श स्थापित करता है जो अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणा का स्रोत होते हैं। ऐसा ही व्यक्तित्व राजेन्द्र कुमार का रहा हैए जो आज लगभग 32 वर्षो की सेवा के उपरान्त विश्वविद्यालय की सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं । यह विचार गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलप्रति प्रो0 सोमदेव शतांशु ने प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के सभागार में आयोजित विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे राजेन्द्र कुमार के व्यक्तित्व के संबंध में शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा उनके व्यवहार व कार्यशैली से अवगत कराया जाना उनके व्यक्तित्व को अभिव्यक्त करता है। वह हम सभी कर्मचारियों के लिए एक आदर्श है। हम सभी उनके आरोग्य व उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि राजेन्द्र कुमार ने तीन दशक से अधिक के अपने सेवाकाल में पूर्ण समर्पण सेवा भाव से कार्य करते हुए सभी के साथ मधुर व्यवहार स्थापित कर जो मिसाल कायम की है वह सभी के लिए एक आदर्श है। सभी कर्मचारियों को इनसे प्रेरणा लेकर सेवाकाल के दौरान अपने दायित्वों को पूर्ण करना चाहिए। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा राजेन्द्र कुमार को सेवाकाल के दौरान किए गए कार्यो के लिए पहली बार सर्वोच्च कर्मचारी के रूप में चयनित कर सम्मानित किया गया जो शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए गौरव का प्रतीक है।
अवसर पर प्रो0 राकेश शर्माए प्रो0 विनय विद्यालंकार प्रो0 राकेश कुमार जैन डा0 सचिन पाठक प्रो0 श्यामलता जुयाल प्रो0 अम्बुज कुमार शर्मा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में डा0 मयंक अग्रवाल डा0 अजेन्द्र प्रकाश तिवारी राजीव गुप्ता दीपक वर्मा दीपक आनन्द विरेन्द्र पटवाल हेमन्त सिंह नेगी कुलभूषण शर्मा अंकित कृष्णात्री डा0 पंकज कौशिक सत्यदेव महेन्द्र रामकुमार संजय कश्यप कमल वोहरा नरेन्द्रए अनिल अभिषेक भट्ट किरणपाल वेदप्रकाश थापा अर्जुन सहित विभिन्न कर्मचारी उपस्थित रहे। कर्मचारी यूनियन के महामंत्री श्याम कुमार कश्यप ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।
राष्ट्र को संगठित एवं सबल बनाने की दिशा में चिन्तन ही सरदार पटेल को सच्ची श्रृद्वाजंलि प्रो शतान्शु
हरिद्वार 31 अक्तुबर (कुलभूषण ) बल की उपासना करनी चाहिए। राष्ट्र की एकता के लिए बलवान बनना जरूरी है। बिना बलवान बने राष्ट्र की संप्रभुता स्थापित नहीं हो सकती है। गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालयए हरिद्वार के दयानंद स्टेडियम परिसर मे राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों के साथ विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने दौड़ मे भाग लिया। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के अन्तर्गत दौड़ का आयोजन शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के तत्वावधान मे प्रारम्भ हुआ। विभाग प्रभारी डॉ0 अजय मलिक ने कुलपति प्रो0 सोमदेव शतान्शु का बुके प्रदान करके स्वागत किया।
रन फॉर यूनिटी की शुरुआत विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 सोमदेव शतान्शु द्वारा छात्रों एवं शिक्षक.शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को हरी.झण्डी दिखाकर किया गया। दौड स्टेडियम परिसर से प्रारम्भ होकर अमन चौकए विश्वविद्यालय सभागारए विज्ञान संकाय परिसर केन्द्रीय पुस्तकालय होते हुए वापस दयानंद स्टेडियम परिसर मे संपन्न हुई। अपने सम्बोधन मे कुलपति प्रो0 सोमदेव शतान्शु ने कहा कि दुर्बल व्यक्ति राष्ट्र समाज तथा परिवार मे सम्मान प्राप्त नहीं कर सकता। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती पर स्मरण करते हुए कहा कि राष्ट्र को संगठित एवं सबल बनाने की दिशा मे चिन्तन तथा ईमानदारी के साथ प्रयास करना सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने अपने सम्बोधन मे कहा कि दौड़ना शारीरिक सुदृढ़ता प्राप्त करने का सर्वांगीण व्यायाम है। राष्ट्रीय एकता स्थापित करने मे हमारे पूर्वजों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर प्रो0 अम्बुज शर्माए प्रो0 प्रभात कुमारए प्रो0 डी0एस0 मलिक प्रो0 एल0पी0 पुरोहित प्रो0 राकेश जैन प्रो0 मुकेश कुमार डॉ0 अजय मलिक डॉ0 अरुण कुमार डॉ0 कपिल मिश्रा डॉ0 अनुज कुमार डॉ0 बबलू वेदालंकार डॉ प्रशान्त डॉ0 शिवकुमार चौहान डॉ0 सुनील पंवारए डॉ0 हिमांशु गुप्ताए डॉ0 एम0एम0 तिवारी डॉ0 मयंक अग्रवाल डॉ0 धर्मेन्द्र बालियान सुनील कुमार दुष्यन्त सिंह राणा कनिक कौशल प्रकाश चन्द तिवारी डॉ पंकज कौशिक कुलभूषण शर्मा हेमंत सिंह नेगी डॉ0 भारत वेदालंकार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 शिवकुमार चौहान द्वारा किया गया।
Recent Comments