देहरादून, केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में आज स्वच्छता पखवाड़े के तहत रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया , स्वच्छता पखवाड़े का गत दिवस शुभारंभ करते हुए विद्यालय की प्राचार्य उमा चंद्रा ने बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महात्मा गांधी से प्रेरित होकर स्वच्छ भारत के नारे को साकार करने का सभी से आह्वान किया , उन्होंने कहा हम सबको कम से कम वर्ष भर में 100 घंटे अपने समाज को स्वच्छता के लिये जरूर देने चाहिये तभी स्वच्छ भारत मिशन कामयाब हो पायेगा !
विद्यालय से आज निकाली गई स्वच्छता रैली में लगभग 1200 बच्चों एवं शिक्षकों ने भाग लिया !
एन सी सी एवं स्काउट के बच्चों ने रैली का नेतृत्व कार्यक्रम प्रभारी उर्मिला बामरु के निर्देशन में किया, रैली के बाद बच्चों ने 5 बैग कूड़ा एकत्रित कर पर्यावरण के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया ,
रैली का नेतृत्व आयुषी , रिद्धिमा, वेदान्त राज एवं आदित्य ने किया , इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी उर्मिला बामरु, कार्यवाहक प्राचार्य गुंजन श्रीवास्तव, डी एम लखेड़ा, पूनम शर्मा, दीपमाला, मदन कुमार,लीना रावत , अश्विनी कुमार, समीक्षा पंवार,एवं ज्योति हांडू आदि शिक्षक उपस्थिति थे !
Recent Comments