Saturday, January 18, 2025
HomeUncategorizedदिल्ली एम्स : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्वास्थ्य में हो रहा...

दिल्ली एम्स : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, सोशल मीडिया पर लिखा ‘धन्यवाद जिंदगी’

नई दिल्ली, दिल्ली एम्स में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, इसकी जानकारी खुद हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर दी |

जय जिंदगी, मेरे भाग्य में अभी कुछ और सेवा लिखी है। #ईष्ट देवता व आप सबके आशीर्वाद से स्वस्थ हो रहा हूँ। मैं, श्रीमती #सोनिया जी, श्री #राहुल जी, देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री #नरेंद्र_मोदी जी को दिल से धन्यवाद देता हूँ, उन्होंने मुझे स्वास्थ्य की सीख दी, @drharshvardhan जी, 1/2 pic.twitter.com/ALl3Vpz0XZ

— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) April 11, 2021

24 मार्च को कोरोना के चलते हरीश रावत को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, तबसे लेकर अब तक उनका स्वास्थ खराब चल रहा था, जिसके बाद उसमें धीरे-धीरे सुधार होने लगा है |

#अनंतोगत्वा कोरोना पहलवान ने मुझे जकड़ ही लिया। आज दोपहर बाद मैंने अपनी पत्नी, बेटी, सुमित रावत, पूरन रावत, इन सबका #कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया। मैं तब भी अपना कोरोना टेस्ट करवाने में हिचकिचा रहा था। फिर मुझे लगा नहीं, मुझे भी करवा लेना चाहिये और अच्छा हुआ … 1/2 pic.twitter.com/LMoOxHhsnu

— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 24, 2021

हरीश रावत के अस्वस्थ होने के बाद से ही प्रधानमंत्री मोदी सहित कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और तमाम गण्मान्य लोगों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की, श्री रावत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जिंदगी को जय करते हुए तमाम लोगों का धन्यवाद किया |

रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा-

‘जय जिंदगी, मेरे भाग्य में अभी कुछ और सेवा लिखी है। #ईष्ट देवता व आप सबके आशीर्वाद से स्वस्थ हो रहा हूँ। मैं, श्रीमती #सोनिया जी, श्री #राहुल जी, देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री #नरेंद्रमोदी जी को दिल से धन्यवाद देता हूँ, उन्होंने मुझे स्वास्थ्य की सीख दी, डॉ. #हर्षवर्धन जी, श्री #राजनाथसिंह जी, श्री #अशोकगहलोत जी, श्रीमती #प्रियंकागाँधी जी, श्री #अनील_बलूनी जी, श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, श्री तीरथ सिंह रावत जी, श्री रमेश पोखरियाल निशंक जी, श्री भगत सिंह कोश्यारी जी, श्री के.सी. वेणुगोपाल जी, श्रीमती अंबिका सोनी जी, श्री पवन बंसल जी, श्री गुलाम नबी आजाद जी, आदरणीया माता मंगला जी, श्री अजय भटट् जी, श्री प्रीतम सिंह जी, श्री देवेंद्र यादव जी, श्री सुनील जाखड़ जी, श्री सुभाष चावला जी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी सहित देश के सम्मानित नेतागणों का, इस युद्ध में मेरा मनोबल बढ़ाने के लिये धन्यवाद देता हूँ, सैंकड़ों मेरे साथियों की दुआएं मुझे स्वस्थ कर रही हैं।

सार्वजनिक जीवन में कुछ लोगों ने मेरे प्रति अतरिक्त संवेदना दिखाई श्री #त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, श्री अनील बलूनी जी उनमें से एक हैं, इनका सौहार्द सार्वजनिक जीवन की मेरी पूँजी बनकर रहेगा। मैं, #एम्स की महान संस्था एंव उनके योग्यतम निदेशक व समस्त टीम का भी जीवन पर्यंत गुणग्राही रहूँगा। मैं, उस छोटे से अस्थायी कर्मचारी को कैसे भूल सकता हूँ, जिसने जीवन का खतरा उठाकर मेरे जीवन को बचाने के लिये हर संभव कार्य किया है, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ। मैं, इस अवसर पर #दून मेडिकल कॉलेज और राज्य के सचिव स्वास्थ्य श्री अमित नेगी जी, डॉ. पंत जी, डॉ. एन. एस. बिष्ट जी सहित सभी स्वास्थय कर्मियों एंव मीडिया कर्मियों का सहयोग के लिये आभारी रहूँगा, कृतज्ञ तो मैं धरती माँ का हूँ जिसने मुझे सूलपूर्ण क्षण में भी जीवन जीने की तमन्ना दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments