Friday, November 15, 2024
HomeTrending Nowजीआईसी,बीईओ सहित तीन संस्थानों की वित्तीय अनियमितता की होगी जांच, चार सदस्यीय...

जीआईसी,बीईओ सहित तीन संस्थानों की वित्तीय अनियमितता की होगी जांच, चार सदस्यीय दल करेगा जांच

’10 दिन में सौंपी जाएगी रिपोर्ट, जिपंस मर्तोलिया की शिकायत पर सीईओ का आदेश’

मुनस्यारी, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय,तथा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुनस्यारी में हुई वित्तीय अनियमितताएं किए जाने की शिकायत पर सीईओ ने चार सदस्य जांच समिति बना दी है। जांच कमेटी को 10 दिवस के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है।
जिला पंचायत सदस्य ने दावा किया है कि जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े सामने वाले है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी के क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सदस्य द्वारा इन तीनों संस्थानों में वर्ष 2016-17 से वर्ष 2023-24 तक वित्तीय अनियमितताएं किए जाने की मौखिक शिकायत की गई थी।
बाद में जिला पंचायत सदस्य मर्तोलिया द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी को लिखित रूप में इसकी शिकायत की गई।
मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया द्वारा इसकी जांच के लिए चार सदस्य कमेटी बनाई गई है।
जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा,खंड शिक्षा अधिकारी,वित्त अधिकारी विद्यालय शिक्षा, सहायक वित्त अधिकारी समग्र शिक्षा पिथौरागढ को शामिल किया गया है।
इस प्रकरण में जांच आख्या मय साक्ष्यों एवं स्पष्ट मंतव्य सहित जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने की बात कही गई है।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आने के बाद इस जांच रिपोर्ट का अध्ययन किया जाएगा।
उसके बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि एक ही व्यक्ति द्वारा तीनों पदों में एक समय पर रहने के कारण वित्तीय अनियमितताएं हुई है। उन्होंने कहा कि इन अनियमितताओं से विद्यार्थियों को भी शैक्षिक नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा पारदर्शी एवं निष्पक्ष जांच नहीं की गई थी वह फिर आंदोलन का रास्ता नहीं है अपनाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments