Sunday, December 22, 2024
HomeStatesUttarakhandब्रैकिंग : रिखणीखाल ब्लाक के एक गदेरे में नहाते दो युवकों की...

ब्रैकिंग : रिखणीखाल ब्लाक के एक गदेरे में नहाते दो युवकों की मौत, सहकारी बैंक में थे दोनों कार्यरत

पौड़ी, जनपद के रिखणीखाल ब्लाक, पट्टी बिचला बदलपुर के अंतर्गत ग्राम कोटनाली के समीप गदेरे में नहाते हुए दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक सहकारी बैंक की रिखणीखाल शाखा में कार्यरत थे।
मिली जानकारी के मुताबिक
रिखणीखाल सहकारी बैंक में कार्यरत कोटद्वार निवासी अनूप सिंह, रिखणीखाल ब्लाक के अंतर्गत ग्राम ह्यूंदी (सिरवाणा) निवासी पंकज सिंह और हर्रावाला (देहरादून) निवासी प्रशांत शनिवार शाम करीब साढ़े तीन बजे ग्राम कोटनाली से करीब तीन किमी आगे भैंसगड़ गदेरे पर बने पुल पर पहुंचे, तीनों दोस्त नहाने के लिए गदेरे में उतर गए। इस बीच प्रशांत किसी से फोन पर बात करने लगा, जबकि अनूप और पंकज नदी में नहाने लगे। कुछ देर बाद जब प्रशांत नदी की तरफ आया तो उसे अनूप और पंकज कहीं नजर नहीं आए।

जब दोनों का पता नहीं चला तो प्रशांत ने आसपास के व्यक्तियों को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों ने भी उनकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

सूचना के बाद शाम छह बजे रिखणीखाल थाने से थाना प्रभारी कमलेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नदी में दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से चलाए गए खोजी अभियान के बाद शाम सात बजे 26 वर्षीय पंकज और 30 वर्षीय अनूप सिंह के शव बरामद कर लिए गए। बताया कि दोनों युवकों के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments