Thursday, April 25, 2024
HomeStatesUttarakhandविधि विधान के साथ होशियारी माता मंदिर में शिव परिवार की प्रतिमाएं...

विधि विधान के साथ होशियारी माता मंदिर में शिव परिवार की प्रतिमाएं प्रतिष्ठापित

‘प्रबंधन ने सूक्ष्म कार्यक्रम के दौरान जिपंस दिव्या बेलवाल को किया सम्मानित’

ऋषिकेश, रायवाला प्रतीतनगर स्थित प्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मंदिर में विधि विधान के साथ शिव परिवार की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कर प्रतिष्ठापित
की गई, इस अवसर पर मंदिर समिति प्रबंधन ने जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल को भी सम्मानित किया गया।

समिति के कोषाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी विरेन्द्र नौटियाल ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कोविड गाइडलाइन के साथ ही आचार संहिता का ख्याल भी रखते हुए सुक्ष्म कार्यक्रम आयोजित किया गया। बताया कि विद्वान पंडितों के मार्गदर्शन में मंदिर में शिवलिंग (सर्वेश्वर महादेव), नंदी महाराज, गणेश भगवान, कार्तिक महाराज और मां भगवती की प्रतिमाओं की प्रतिष्ठापना धार्मिक विधिविधान से की गई। इस धार्मिक कार्यक्रम के उपरांत जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल को प्रबंधन ने सम्मानित किया। उनके द्वारा मंदिर में सीसी मार्ग का निर्माण कराया गया था।

इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष सिद्धेश्वर प्रसाद कुकरेती, सचिव सुभाष भट्ट, सदस्य अवधेश कोठियाल, बीना बंगवाल, दीपा चमोली, कमलेश भंडारी, इबकला शर्मा, सतेन्द्र असवाल, मंजू थापा, सरस्वती, सुरेश चंद्र खुशहाल, रवि कुकरेती, वेदप्रकाश बिजल्वाण, मुकेश बिजल्वाण, अनिल पंत, आशा जोशी, चंद्रकांता बेलवाल, ऋषि राम, तारा प्रसाद शर्मा, यशोदा देवी, शीला देवी, अलका क्षेत्री, कमला देवी, मीरा देवी आदि मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments