Monday, February 24, 2025
HomeTrending Nowन्याय पंचायत सुनकोट में 18+ टीकाकरण से युवाओं में दिखा उत्साह

न्याय पंचायत सुनकोट में 18+ टीकाकरण से युवाओं में दिखा उत्साह

18 + के साथ 45+ को भी लगेगी वैक्सीन

(चंदन सिंह बिष्ट)

भीमताल (ओखलकांडा), तेजी से घट रहे कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार के साथ जनप्रतिनिधि भी टीकाकरण अभियान को दे रहे हैं गति, 45 + के बाद अब 18+ वैक्सीनेशन में आई तेजी शासन प्रशासन के साथ ग्राम प्रधान दिनेश बोरा और ग्राम सभा के अन्य जनप्रतिनिधियों के सहयोग से न्याय पंचायत सुनकोट में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया विशेष वैक्सीन कैंप, ग्राम प्रधान दिनेश बोरा ने कहा कि बुधवार को सुनकोट में 120 से अधिक लोगों ने कोविड वैक्सीन लगाई, और अब वैक्सीन की डोज लगातार मिलने से लोगों के टीकाकरण में तेजी आ रही है । जिससे कोरोना से बचाव के साथ कोविड नियंत्रण भी पाने में आसानी होगी ।

वैक्सीन भीमताल विधानसभा के सुनकोट के तमाम क्षेत्रों सूनी कटना कोटला बेडचुला ढोलीगांव सेमलकन्या में कोविड वैक्सीनेशन के काम में तेजी आई है । न्याय पंचायत सुनकोट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैं भी 18+ वैक्सीन लगी जिसमें युवक-युवतियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान दिनेश बोरा फार्मेसिस्ट अशोक सिंह , ए.एन.एम जानकी जोशी , आशा कार्यकर्ती बबीता सिंगवाल आंगनबाड़ी से गीता बोरा, प्रेम सिंह बोरा और प्रकाश नाथ गोस्वामी आदि लोग मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments