Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowबड़ी खबर : स्वास्थ्य विभाग हुआ सख्त, जारी किये मुख्य चिकित्साधिकारियों को...

बड़ी खबर : स्वास्थ्य विभाग हुआ सख्त, जारी किये मुख्य चिकित्साधिकारियों को कारण बताओं नोटिस

देहरादून, उत्तराखंड स्‍वास्‍थ्‍य विभाग लगता है अब सख्ती के मूड़ में आ गया, राज्य के स्‍वास्‍थ्‍य सचिव डा. आर राजेश कुमार ने चार जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुये अल्टीमेटम भी दे दिया है। देहरादून, उत्तरकाशी, पौडी और रूद्रप्रयाग जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत आयुषमान भारत हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर के उच्चीकरण का काम किया जाना है।
आगामी 23 दिसंबर को सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा रोजगार मेले के आयोजन में शिरकत कर इन वैलनेस सेंटर में नियुक्ति पाने वालों की कोई जानकारी अभी तक शासन स्तर पर प्राप्त नही हो सकी है। जबकि रोजगार मेले में 19 युवाओं को इस स्थान पर तैनाती के संबंध में मुख्यमंत्री स्तर से नियुक्ति पत्र दिया जाना है।
इसके साथ साथ सीएमओ स्तर से पूरी इस महत्तवकांक्षी योजना में बेहद लापरवाही बरती जा रही है। सचिव स्वास्थ्य के मुताबिक कार्यक्रम में कोई चूक या लापरवाही होने की दिशा में सीएमओ जिम्मेदार होगें। इसके साथ साथ भविष्य में इन सीएंमओ को बैड इंट्री देने की भी तैयारी हो रही है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments