Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowहिमालय फिल्मस् ने शुरू किया रिकॉर्डिंग स्टूडियो, उभरती प्रतिभाओं को मिलेगा अवसर

हिमालय फिल्मस् ने शुरू किया रिकॉर्डिंग स्टूडियो, उभरती प्रतिभाओं को मिलेगा अवसर

देहरादून, उत्तराखंड़ की सांस्कृतिक विरासत और यहां के लोकगीतों को सकारात्मक के साथ आमजन के प्रतिरूपित करने को लेकर गठित हिमालय फिल्मस् अब रिकाडिंग के क्षेत्र में भी अपना सार्थक पक्ष रखेगी | इसी के मध्ये नजर हिमालयन रिकाडिंग स्टुडियो का उद्घाटन लोकप्रिय गायक नरेन्द्र सिंह नेगी और हिमालयन फिल्मस् प्रा.लि. के मोहन लखेड़ा के द्वारा विधिवत रूप से किया गया।

रिकाडिंग स्टुडियो का मुख्य मकसद सुदूर पर्वतीय ग्रामीण इलाकों की नवीन प्रतिभा को अवसर देना व उत्तराखण्ड के पारम्परिक लोकगीत जागर व काव्य पाठों की रिकाडिंग कर श्रोताओं तक पहुॅचाना है। इस अवसर पर लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि पहाड़ की उभरती प्रतिभाओं को अवसर प्रदान कर उनकी कला को निखारने में यह रिकाडिंग स्टुडियों मील का पत्थर साबित होगा | इस अवसर पर डॉ. कमलेश खण्डूरी के सीके (म्यूजिशियन) रविन्द्र बडोनी, शैलैन्द्र बुटोला, त्रिलोक बिष्ट, गौरव मिश्रा, रीता भण्डारी, विमला नेगी, भरत झिंक्वाण व समस्त विश्वनाथ एनक्लेव के सदस्य व महिलायें मौजूद रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments