Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandबेरोजगारों के लिये अच्छी खबर : रोजगार मेले का आयोजन, 38 कंपनियां...

बेरोजगारों के लिये अच्छी खबर : रोजगार मेले का आयोजन, 38 कंपनियां लेंगी भाग, 1265 रिक्तियों में होगी नौकरियों की पेशकश

देहरादून, राज्य के बेरोजगारों के लिये अच्छी खबर है, देहरादून रोजगार कार्यालय शुक्रवार 9 सितम्बर 2022 को रोजगार मेला आयोजित करने जा रहा है, जिसमें देशभर से 38 कंपनियां भाग लेंगी, इस रोजगार मेले में 1265 रिक्तियों पर 6000 से 40,000 के बीच वेतन पर नौकरी की पेशकश की जायेगी, यह मेला क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय परेड ग्राउंड म लगेगा, जिसमें कक्षा 10 से पोस्ट ग्रेज्युट तक की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले आवेदन के पात्र होंगे | इस आयोजित रोजगार मेले में भाग लेने के लिये प्रतिभागियों/उम्मीदवारों को 8 सितम्बर 2022 को या उससे पहले रोजगार कार्यालय देहरादून में पंजीकरण/ पंजीकरण फार्म जमा करना आवश्यक है |

रोजगार मेले में भाग लेने वाली कंपनियां :
9 सितम्बर 2022 को रोजगार मेले में कुल 38 अलग अलग सेक्टर की कंपनियां हिस्सा लेंगी, जिनमें कुछ कंपनियां आईटी और फार्मा सेक्टर और कुछ कंपनियां कस्टूमर केयर सर्विसेज में शामिल हैं, ये कंपनियां कुल 1265 विभिन्न पदों के लिये उपस्थित उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेंगी | इन पदों में साफ्टवेयर डेवलपर, एचआर फाइनेंस, फिटर, आफिस असिस्टेंड, कम्प्यूटर इंजीनियर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, इलैक्ट्रीशियन, एलआईसी एडवायजर, कस्टमर केयर, ट्रेनी टीचर, आईटीआई ट्रेनी,
और स्पोकन इंग्लिश ट्रेनर के पद शामिल हैं |
इस रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को मूल दस्तावेजों की फोटोस्टेट, रोजगार कार्यालय देहरादून के रोजगार पंजीकरण कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी कार्ड के साथ रोजगार कार्यालय देहरादून में पंजीकरण कराना आवश्यक है, उम्मीदवारों को 8 सितम्बर 2022 तक पंजीकृत किया जा सकता है |
अधिक जानकारी के लिये कृपया रोजगार कार्यालय देहरादून संपर्क कर सकते हैं या 0135-2653665 पर सुबह 10 बजे प्रात: से 4 बजे सायं तक केवल कार्यदिवस पर काॕल कर सकते हैं |

आवश्यक दस्तावेज :
रोजगार कार्यालय देहरादून का रोजगार पंजीकरण कार्ड
फोटोकाफी के साथ सभी मुल शिक्षा प्रमाण पत्र
वोटर आईडी, आधार कार्ड या पैन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो

महत्वपूर्ण तिथि व जाॕब फेयर स्थान :
पंजीकरण की अंतिम तिथि- 8 सितम्बर 2022
जाॕब फेयर तिथि- 9 सितम्बर 2022 सुबह 10.00 बजे से
जाॕब फेयर का स्थान- क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, देहरादून

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments