Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowअध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग ने मेलाधिकारी के साथ बैठक कर की...

अध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग ने मेलाधिकारी के साथ बैठक कर की विभिन्न विषयों पर चर्चा

हरिद्वार 17 फरवरी (कुल भूषण) अमिलाल सिंह वाल्मीकि अध्यक्ष राज्यमंत्री सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड सरकार की अध्यक्षता में मेला नियंत्रण भवन में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के सम्बंध में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में महाकुम्भ मेला 2021 में सफाई व्यवस्थाए सफाई कर्मचारियों की तैनातीए सफाई कर्मचारियों के वेतन का भुगतान बैकिंग प्रणाली के माध्यम से करनेए सफाई कर्मचारियों को कोविड.19 से बचाव हेतु सफाई उपकरणए सुरक्षा उपकरण जैसे. पीपीई किटए मास्कए ग्लब्सए वर्दीए सेनेटाइजरए जूते आदि मानकों के अनुसार उपलब्ध करानेए कुम्भ मेला में अस्थाई शौचालयों को किराये पर लिये जाने आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई।

मेलाधिकारी दीपक रावत ने बैठक में बताया कि सफाई कर्मचारियों का वेतन आदि का भुगतान सम्बन्धित के खाते में ही जायेगाए सफाई कर्मचारियों को कोविड.19 से बचाव के लिये जागरूक करने के साथ.साथ सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराई जायेगीए सम्बन्धित को पास की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगीए प्राईवेट शौचालयों की एप के माध्यम से भी माॅनिटरिंग की जायेगी।

इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी रामजी शरण शर्मा मुख्य नगर अधिकारी जय भारत सिंह उप मेलाधिकारी दयानन्द सरस्वती अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एच डी शाक्यए कर्मयोगी कल्याणकारी समिति रजि0 की प्रदेश अध्यक्षा पूनम वाल्मीकि  देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी यूनियन तथा अन्य ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारी सुरेन्द्र तैश्वर  कन्हैया चंचल  आनन्द कांगड़ा  खलील सलमानी  मूलचन्द  राजेन्द्र चुटैला अशोक तैश्वर सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments