Sunday, April 28, 2024
HomeNational5 दिन तक होगी भारी बारिश: इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल,...

5 दिन तक होगी भारी बारिश: इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, IMD का अलर्ट

लखनऊ: देश भर से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है, लेकिन जाते-जाते भी मानसून कुछ राज्‍यों में जमकर बरस रहा है। कई राज्यों में अभी आंधी के साथ बारिश हो रही है। मध्‍य भारत और उत्‍तर भारत में इन दिनों गर्मी और उमस हो रही है जिसके लोग परेशान है।

इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि कुछ राज्‍यों में अभी मूसलाधार बारिश हो सकती है। तो वहीं कई राज्‍यों में हल्‍की बारिश की संभावना है। बता दें कि मानसून के वापसी के दौरान भी बारिश होती है। अब इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने संभावना जताई है कि कुछ राज्‍यों में अभी मूसलाधार बारिश हो सकती है। कई राज्‍य में हल्‍की बारिश हो सकती है।मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़, नागालैंड, असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने के साथ मध्यम गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। अगले 12 दिन के दौरान झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में बारिश होने की आशंका है।

5 अक्‍टूबर के दौरान असम और मेघालय और त्रिपुरा में भारी भारी बारिश हो सकती है। आने वाले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश इलाकों में शुष्क मौसम रहने का अनुमान है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments