Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowस्वास्थ सेवाएं धड़ाम! पिथौरागढ़ में महिला ने खेत में दिया बच्चे को...

स्वास्थ सेवाएं धड़ाम! पिथौरागढ़ में महिला ने खेत में दिया बच्चे को जन्म, बच्चे की मौत

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, एक बार पुनः उजागर हुई सरकार की नाकामियां, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामला सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से सामने आया है जहां एक गर्भवती महिला को इलाज नहीं मिला तो उसको हेलीकॉप्टर से पिथौरागढ़ अस्पताल भेजना था, लेकिन समय से हेलीकॉप्टर नहीं पहुंचा तो प्रसूता ने हेली पेड के पास एक खेत में बच्चे को जन्म दे दिया | जहाँ बच्चे की मौत हो गई लेकिन महिला की हालत गंभीर होने पर उसको पिथौरागढ़ अस्पताल को भेजा गया है ।

मामला पिथौरागढ़ के मुनस्यारी ब्लॉक के पातों गांव की है जहाँ 25 वर्षीय महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई । जिसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक हरीश धामी से हेलीकॉप्टर की मांग की जिस पर हरीश धामी ने तत्काल प्रशासन से वार्ता कर हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की, वहीं हेलीकॉप्टर ने मेडिकल टीम के साथ पातों से उड़ान भरी। लेकिन हेलीकॉप्टर आने में काफी देर हो गई महिला ने हेलीपैड के पास कितने बच्चों को जन्म दे दिया जहां उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि स्थानीय आशा कार्यकर्ती ने बताया कि प्रसूता महिला के बच्चा उल्टा फंस गया था जिससे महिला को घर पर डिलीवरी होना संभव नहीं था ऐसे में महिला को बड़े अस्पताल में डिलीवरी कराने की जरूरत थी । वही पूरी घटना के बाद से सरकार की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है, क्योंकि समय से महिला को हेलीकॉप्टर और स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाई।

 

दारसा के सोबला क्षेत्र में पैदल पुल बहा, सात गांव का संपर्क कटा, बहने से दो की मौत

 

पिथौरागढ़, जनपद की धारचूला तहसील के दारसा के सोबला क्षेत्र में एक अस्थाई पुल के बहने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि इस पैदल पुल के बहने से क्षेत्र के कम से कम सात गांव का संपर्क शेष दुनिया से कट गए हैं।
उधर बरम में ग्राम पंचायत बरम निवासी जोगा राम उर्फ मोती राम 56 वर्ष पुत्र भूरी राम शनिवार को गोसी नदी किनारे लकड़ी बीनने गया था। इस दौरान पैर फिसलने से वह गोसी नदी में गिर गया और विशाल बोल्डर में गिरने से उसके शरीर पर गहरी चोट आ गई। आज सुबह जब ग्रामीण गोसी नदी के किनारे गए तो जोगा राम का शव नदी में नजर आया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना उप राजस्व निरीक्षक जीनत अंसारी को दी।
पटवारी ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार जोगा राम शनिवार को लकड़ी लेने गोसी नदी किनारे गया था। दूसरी ओर तेजम तहसील के भैंसखाल गांव निवासी एक वृद्धा की रामगंगा नदी में बह कर मौत हो गयी |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments