Monday, May 5, 2025
HomeTrending Nowसाइकिल चलाकर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, वेद मे शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम्...

साइकिल चलाकर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, वेद मे शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम् के माध्यम से शरीर को निरोगी रहे,

हरिद्वार  (कुलभूषण) जिंदगी को प्राकृतिक व्यवस्थाओं के साथ जोड़ने से ही स्वास्थ्य जीवन की कल्पना साकार हो सकती है। प्रकृति के नजदीक रहने वाला व्यक्ति अपेक्षाकृत कम बीमार शैली वाला होता है। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार मे शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली के तत्वावधान मे फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल अभियान के तहत साइकिल चलाओ-फिट बनाओं उदघोष के साथ साइकिल चलाकर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दयानंद द्वार से साइकिल अभियान दयानंद द्वार से आरम्भ हुआ, वेद आर्ट्स कॉलेज, विज्ञान संकाय, विश्वविद्यालय सभागार, मुख्य कार्यालय होता हुआ अमन चौक, बड़ा परिवार, छोटा परिवार होते हुए दयानंद स्टेडियम प्रांगण मे सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी प्रो0 भारत भूषण तथा प्रो0 आर0के0एस0 डागर ने साइकिल दल को संबोधित करते हुए कहा कि वेद मे शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम् के माध्यम से शरीर को निरोगी रखकर ही सभी कार्यो मे सफलता प्राप्त की जा सकती है।

प्रो0 आर0के0एस0 डागर ने कहा कि साइकिल चलाने वाला व्यक्ति एक साथ अपने रूटीन कार्य को पूर्ण करके पूर्ण स्वास्थ्य की संकल्पना को भी पूरा कर लेता है। इस प्रकार वह एक कर्म के साथ दो साधनाओं का लाभ प्राप्त कर लेता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आई0क्यू0ए0सी0 डायरेक्टर प्रो0 नवनीत ने करते हुए कहा कि हम सभी को अपने स्वास्थ्य के लिए रोज छोटी छोटी क्रियाओं को अपनाने की जरूरत है। छोटे प्रयास से ही बड़ी सफलता प्राप्त होती है। कार्यक्रम मे कुलसचिव दायित्व का निर्वहन कर रहे प्रो0 प्रभात कुमार को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार तथा यू0जी0सी0, नई दिल्ली के निर्देशन मे साईकिल अभियान से उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिए जन सहभागिता एवं जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर डीन, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय प्रो0 विपुल शर्मा, प्रो0 मयंक अग्रवाल, डॉ0 अरुण कुमार, डॉ0 पवन कुमार, डॉ0 अजेन्द्र कुमार, डॉ0 नितिन काम्बोज, डॉ0 प्रवीण पाण्डेय, डॉ0 बबलू वेदालंकार, डॉ0 विपिन कुमार शर्मा, डॉ0 कपिल कुमार, संयोजक डॉ0 धर्मेन्द्र बालियान, शशिकांत शर्मा, पार्षद नागेन्द्र सिंह राणा, वीरेंद्र पटवाल, डॉ0 सतेन्द्र सिंह, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों सहित विश्वविद्यालय के संकायों के छात्र एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समन्वयन डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कार्यक्रम का संचालन किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 धर्मेन्द्र बालियान द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे उत्तम स्वास्थ्य के लिए रोज साइकिल चलाने का संकल्प लिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments