हरिद्वार, उत्तराखंड़ भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं यमकेश्वर विधायक रितु भूषण खंडूडी के हरिद्वार आगमन पर महिला मोर्चा ने जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष रितु भूषण खण्डूरी और जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान और मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। जिलाअध्यक्ष रीता चमोली ने प्रदेश अध्यक्ष रितु भूषण खण्डूरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत वोकल फ़ॉर लोकल के अंतर्गत हरिद्वार की समूह की बहनो के द्वारा बनाई उत्तराखंड की पारंपरिक ऐपण कला से बनी पोटली और भियूल की टोकरी भेंट की।
रितु भूषण खंडूरी ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि महिला समूहों द्वारा किया। यह प्रयास निश्चित रूप से ऐपण उत्तराखण्ड सँस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाएंगा और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनायेगा पति की पैतृक सम्पति में पत्नी को सहखातेदार भाजपा राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसी सरकार ने महिलाओं के सम्मान एवं आत्मनिर्भरता की ओर ध्यान दिया है तो वह केवल और केवल भाजपा सरकार है ।भा ज पा सरकार ने हमेशा ही महिलाओं के सम्मान में तमाम योजनाओं को धरातल पर उतारकर उन्हें समानता का दर्जा दिया है ।
जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने बहनो को शुभकामनाये देते हुए कहा कि इससे उत्तराखण्ड की 35 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा, प्रदेश महामंत्री अनु कक्कड़ ने महिलाओं को आगामी चुनाव के विषय में जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि सभी महिला पदाधिकारियों का दायित्व है कि वे महिलाओं के हित में लिए गए भाजपा के निर्णय चाहे वह पति की पैतृक संपत्ति में सह खातेदार बनाने की बात हो ,मंगलोर मंडी समिति की अध्यक्ष डॉ मधु ने कहा कि तीन तलाक कानून की बात हो ,उज्जवला गैस योजना हो ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना हो ,वोकल फॉर लोकल और भी अनेक योजनाएं जो महिलाओं के हित में चलाई जा रही हैं उनकी चर्चा बूथ स्तर तक करें ।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र राठौर ने कहा कि सभी को आगामी चुनाव के लिए सभी बहनो को बूथ स्तर पर तैयार रहना है और राज्य में फिर भाजपा की सरकार बनानी है।भाजपा जिला अध्यक्ष रीता चमोली ने कहा कि महिलाओं को जितना सम्मान भारतीय जनता पार्टी में मिलता है उतना और किसी पार्टी में नहीं यह विधेयक इसी सोच का प्रमाण है कि महिलाओं को भी पुरुषों के समान ही अधिकार प्राप्त हो हम सब मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं और आगामी चुनाव में भाजपा की सरकार एक बार फिर बनने जा रही है प्रदेश भाजपा की सरकार में विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा चौहान एवं रीमा गुप्ता ने किया कार्यक्रम में मंजू शर्मा, सावित्री मंगला,लव कुमार शर्मा, डॉ अंकित आर्या, कुलवंत सिंह चड्डा, और महिला मोर्चे की समस्त जिला कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और मंडल अध्यक्ष ने सहभाग लिया।
Recent Comments