Friday, January 24, 2025
HomeNationalXiaomi के 'Redmi वॉच पानी में भी 72 घंटे आराम से...

Xiaomi के ‘Redmi वॉच पानी में भी 72 घंटे आराम से चलेगी

नई दिल्ली। ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड शाओमी ने ‘रेडमी वॉच 3 एक्टिव’ नाम से अपने लेटेस्ट स्मार्टवॉच का टीजर जारी किया है, जिसे अगले महीने की शुरुआत में एक ग्रैंड इवेंट में पेश किया जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि लेटेस्ट रेडमी स्मार्टवॉच के फीचर से भरपूर प्रोडक्ट होने की उम्मीद है। लेकिन, कंपनी इसे यूजर्स के लिए एक ‘परफेक्ट आउटडोर कम्पैनियन’ बनाने के सभी प्रयास कर रही है। सूत्रों के मुताबिक ‘रेडमी वॉच 3 एक्टिव’ कई बड़े टेस्ट से गुजर रहा है, जिसमें इसे तीन दिनों तक पानी में डुबाना भी शामिल है।
1 अगस्त के लॉन्च इवेंट में अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है, जिसके लिए कंपनी ने पहले ही निमंत्रण भेज दिया है। कंपनी द्वारा अपलोड किए गए पहले के वीडियो में, शाओमी के फैंस ने एक ‘अनरिलीज्ड स्मार्टवॉच’ देखी, जिसमें शाओमी के अध्यक्ष मुरलीकृष्णन बी और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (सीएमओ) अनुज शर्मा थे। लीडिंग टेक्नोलॉजी ब्रांड 1 अगस्त को अपनी पॉपुलर रेडमी नंबर सीरीज का लेटेस्ट मॉडल रेडमी 12 भी लॉन्च करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments