Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandगुरुद्वारा के सेवक पर नुकीली वस्तु से हमला, एम्स में हुई मौत

गुरुद्वारा के सेवक पर नुकीली वस्तु से हमला, एम्स में हुई मौत

ऋषिकेश, गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब परिसर में सोमवार की दोपहर मुख्यद्वार पर लंगर वितरण के दौरान एक व्यक्ति ने गुरुद्वारा के सेवक पर नुकीली वस्तु से हमला कर दिया। हमला गर्दन पर पीछे से किया गया। घायल को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए एम्स रेफर किया गया है। जहां एम्स के डाक्टरों ने सेवादार को मृत घोषित कर दिया। गुरुद्वारा के अन्य सेवकों ने हमलावर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।

गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहब लक्ष्मण झूला ऋषिकेश के मुख्य द्वार पर प्रतिदिन गरीब लोग को भोजन वितरित किया जाता है। सोमवार की दोपहर करीब दो बजे भोजन समाप्त हो चुका था, इस दौरान एक व्यक्ति भोजन को लेकर विवाद करने लगा। वहां मौजूद आश्रम के सेवक कपिल शाह (45 वर्ष) हाल निवासी गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब परिसर ऋषिकेश ने इस व्यक्ति को समझाने की कोशिश की। लेकिन इसी दौरान उसने हमला कर दिया |May be an image of 4 people and people sitting

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments