Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowगुमशुदा को पुलिस ने लक्षमण पुरी क्षेत्र से बरामद किया

गुमशुदा को पुलिस ने लक्षमण पुरी क्षेत्र से बरामद किया

मसूरी। उत्तरकाशी में मजदूरी करने वाला एक व्यक्ति घर जाते समय गुम हो गया जिस पर उनके परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया जिस पर पुलिस ने खोजबीन कर उस व्यक्ति को लक्षमण पुरी क्षेत्र से बरामद कर परिजनों को साैंप दिया है।
एसआई सूरज कंडारी ने बताया कि सहारनपुर से एक व्यक्ति सतनाम मसूरी कोतवाली आया व उसने सूचना दी कि मेरा जीजा उत्तरकाशी मंे मजदूरी करता था वह वहां से तीन चार दिन पहले घर के लिए चला व उसने आखिरी बार सुवाखोली से फोन किया। उसके बाद उसका पता नहीं चला।

सूचना पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की जिस पर वह लक्षमण पुरी क्षेत्र में मिल गया बताया गया कि वह मानसिक रूप से कभी कभी विक्षिप्त हो जाता था। एसआई कंडारी ने बताया कि उसका नाम राजेश उम्र 35 पुत्र स्व. बाबूलाल निवासी ग्राम रेड़ी मुस्तकम थाना फतेहपुर छुटमलपुुर जिला सहारनपुर है। पुलिस ने व्यक्ति को उसके परिजनों को सौंप दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments