Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड में बिजली, पानी और दवा समेत कई चीजों के दामों में...

उत्तराखंड में बिजली, पानी और दवा समेत कई चीजों के दामों में आज से हुई बढ़ोत्तरी, जानिये…..!

देहरादून, चार लाख बीपीएल उपभोक्ताओं की बिजली दरों में पांच साल के बाद 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। आयोग ने समय से बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को पहले के मुकाबले ज्यादा छूट का प्रावधान भी किया है। आयोग ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए भी बिजली की दरें बढ़ाई हैं। वहीं, फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया है।

दून अस्पताल, मंडी में सुविधाएं ऑनलाइन :

दून अस्पताल में ओपीडी पर्चे, जांच, वार्ड में भर्ती मरीजों का डिस्चार्ज भी ऑनलाइन होगा। वहीं, देहरादून कृषि उत्पादन मंडी समिति के कार्य भी ऑनलाइन होंगे।

दून संभाग में बुकिंग पर ही चलेंगे विक्रम

दून संभाग में चलने वाले विक्रम वाहनों को कांट्रैक्ट कैरिज परमिट के तहत चलना होगा। बुकिंग कराकर ही चलेंगे विक्रम। फुटकर सवारी बैठाने पर होगी चालान की कार्रवाई।

कूड़ा उठान: यूजर चार्ज 20 रुपये प्रतिमाह बढ़ा

दून में कूड़ा उठान के लिए यूजर चार्ज 20 रुपये प्रतिमाह बढ़ेगा। 50 की जगह अब 70 रुपये देना होगा। सोसायटी को 40 फ्लैट तक दो हजार, 41 से 100 से पांच हजार, 100 से अधिक फ्लैट होने पर दस हजार प्रतिमाह देना होगा। छात्रावास वाले स्कूल-कॉलेजों को दो हजार चुकाना होगा।

टोल टैक्स बढ़ा

एक अप्रैल से दून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल टैक्स में हो गई बढ़ोतरी। पांच रुपये से लेकर 40 रुपये तक टोल टैक्स में अतिरिक्त देने होंगे। हाउस टैक्स पर छूट नए वित्तीय वर्ष के हाउस टैक्स पर छूट मिलेगी। पुराने वित्तीय वर्ष के हाउस टैक्स पर जुर्माना लगेगा। एडवांस टैक्स देने पर 25 फीसदी छूट।

उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका
प्रदेश के 24 लाख उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका लगा है। विद्युत नियामक आयोग ने
बिजली दरों में 9.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। चार लाख बीपीएल उपभोक्ताओं की
बिजली दरों में पांच साल बाद 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हुई है।

साल पुराने वाहन कबाड़
15 साल से पुराने सरकारी वाहन प्रदेश में चलन से बाहर हो गए। नई स्क्रैप पॉलिसी के तहत
15 साल से पुराने 5534 वाहन आज से कबाड़ हो गए। इन्हें स्क्रैप सेंटर भेजा जाएगा।
मरीजों पर पड़ेगा भार बढ़ गए दवाओं के दाम
बाजारों में दवाओं के दाम बढ़ जाएंगे। ऐसे में मरीजों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। इनमें
पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक, दिल की समस्याओं की दवाएं भी शामिल होंगे।
पीने के पानी के लिए भी ढीली होगी जेब
जल संस्थान की ओर से सप्लाई किए जाने वाले पेयजल की दरों में नौ से 15 फीसदी की बढ़ोतरी
होगी। प्रति बिल पर 150-200 रुपये अधिक देने होंगे।
स्कूलों में शुरू हो गया नया शैक्षिक सत्र
एक अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू हो जाएगा। सरकारी और निजी स्कूलों में नया सत्र शुरू हो
जाएगा। हालांकि, हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं अभी चल रही हैं, लेकिन अन्य कक्षाओं के
छात्रों के लिए स्कूल खुल जाएंगे। बच्चों की भी पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
प्रति बोतल 100 से 300 रुपये तक कमी
प्रदेश में आज से शराब सस्ती होगी। शराब के दाम प्रति बोतल 100 से 300 रुपये तक कम
होंगे। आबकारी आयुक्त हरिचंद्र सेमवाल के मुताबिक इस संबंध में डीएम को निर्देश दिए हैं।
सोने की बिक्री संबंधी नियम भी बदलेंगे
एक अप्रैल से सोने की ब्रिक्री से संबंधित नियमों में भी बदलाव होने जा रहा है। भारतीय मानक ब्यूरो के वरिष्ठ निदेशक एवं प्रमुख सुधीर विश्नोई ने बताया कि अब चार अंकों के हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन वाले आभूषणों की बिक्री पर रोक लग जाएगी।

 

ग्रीष्मकाल के लिए खोले गए गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट, पर्यटन गतिविधियां तेज होने की उम्मीद

Gangotri National Park: ट्रैकिंग और टूरिज्म के शौकीन तो यहां कर सकते हैं एक  अप्रैल से दीदार, जन्नत से नहीं कम | Gangotri National Park uttarkashi  tourist Trekking tourism enthusiasts ...

उत्तरकाशी, गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट आज शनिवार एक अप्रैल को ग्रीष्मकाल के लिए खुल गए हैं। पार्क के गेट खुलने के बाद यहां पर्वतारोहण और पर्यटन गतिविधियां भी तेज होने की उम्मीद है। दरअसल, गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट प्रत्येक वर्ष शीतकाल में 30 नवंबर को बंद कर दिए जाते हैं, जिसके बाद ग्रीष्मकाल में एक अप्रैल को खोले जाते हैं।

पहले दिन यहां नेलांग घाटी के भ्रमण के लिए चार पर्यटक पहुंचे। गंगोत्री हिमालय में 40 से अधिक पर्वत चोटियां हैं। इसके अलावा पार्क क्षेत्र में स्थित गोमुख तपोवन ट्रैक, केदारताल, सुंदरवन, नंदनवन, वासुकीताल, जनकताल ट्रैक के साथ गरतांग गली भी आकर्षित करते हैं। इसके चलते पर्वतारोहियों व पर्यटकों को पार्क के गेट खुलने का बेसब्री से इंतजार रहता है। पार्क के उपनिदेशक आरएन पांडेय ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद पिछले दो सालों में यहां देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। आगामी सीजन में पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है।

 

कर्मचारी की पत्नी ने लगाया आरोप : बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Unemployed union president Bobby Panwar sued employee 39 s wife made these  allegations - बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार पर मुकदमा, कर्मचारी की पत्नी  ने लगाए ये आरोप

देहरादून, सरकारी विभाग में कार्यरत कर्मचारी की पत्नी ने उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत तीन लोगों पर पति को मानसिक प्रताड़ित करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

नेहरू कॉलोनी पुलिस के अनुसार, महिला ने तहरीर में बताया कि उसके पति जनजाति कल्याण विभाग देहरादून मे कार्यरत हैं। आरोप है कि पिछले कुछ समय से बाबी पंवार समेत कुछ लोगों के सोशल मीडिया अकाउन्ट से दुष्प्रचार किया जा रहा है, साथ ही महिला के पति को धमकियां दी जा रही हैं। इससे उन्हें शासकीय कार्यों मे भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिला ने आरोप लगाया कि 19 मार्च को वो परिवार के साथ रात डाट काली मंदिर से लौट रहे थे। इस दौरान तीन लोगों ने दून विश्वविद्यालय मार्ग पर उनकी गाड़ी को रोका। युवकों ने गालियां और धमकी दी। महिला का आरोप है कि गाड़ी रोकने वाले लोगों ने कहा कि बाबी पंवार के साथ जो गलत व्यवहार किया है उसका बदला हम ले कर रहेगें। इस कारण पूरा परिवार भयभीत है। उधर, नेहरू कॉलोनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला की तहरीर पर बॉबी समेत दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments