Saturday, April 20, 2024
HomeStatesUttarakhandदेहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा की फीस बढ़ी, NHAI ने किया...

देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा की फीस बढ़ी, NHAI ने किया पांच से 40 फीसदी तक इजाफा

देहरादून, एक अप्रैल से देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर टोल टैक्स बढ़ गया। अब कार-जीप का टोल टैक्स 95 से बढ़ाकर 100 रुपये देना पड़ेगा। टोल में तीन से साढ़े छह फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। टैक्स बढ़ने का असर रोडवेज बसों के किराया और मालभाड़े पर भी पड़ेगा।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से हर साल एक अप्रैल को टोल टैक्स बढ़ाया जाता है। इस बार एनएचएआई ने टोल टैक्स की दरें एक सप्ताह पहले ही सार्वजनिक कर दी थी। अब शनिवार से नई दरें लागू होनी हैं। टैक्स में वाहनों की श्रेणी के हिसाब से पांच से 40 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। टोल महंगा होने से यात्री किराया और मालभाड़ा बढ़ सकता है। रोडवेज बसों में भी किराया बढ़ सकता है। निजी कार चालक ही नहीं, बस-टैक्सी से सफर करने वाले यात्रियों पर भी असर पड़ेगा।

मासिक पास की दरें भी बढ़ेंगी:

प्लाजा के 20 किमी दायरे के लोगों के निजी वाहनों के लिए मासिक पास की व्यवस्था है। 2021 में इनका मासिक पास 275 रुपये में बनता था, जो 2022 में 40 रुपये बढ़कर 315 रुपये हो गया था और 15 रुपये की बढ़ोतरी के बाद यह पास 330 रुपये में बनेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments