Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowयोग सप्ताह के तहत देहरादून संभाग की देशभर के केंद्रीय विद्यालयों के...

योग सप्ताह के तहत देहरादून संभाग की देशभर के केंद्रीय विद्यालयों के लिये शानदार प्रस्तुति

देहरादून केंद्रीय विद्यायल संगठन की ओर से देशभर में मनाए जा रहे योगसप्ताह कार्यक्रम के तहत आज ओएनजीसी देहरादून के बच्चों ने शिक्षकों के सहयोग से शानदार प्रस्तुति देकर देशभर के विद्यालयों में योगमय वातावरण बनाने का प्रयास किया !
योग की जीवन में सार्थकता पर केंद्रीय विद्यालयों के बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षक कर्मचारियों के लिये रोज संदेश भेजकर स्वस्थ रहने का संदेश संभाग की उपायुक्त मीनाक्षी जैन दे रही हैं !
योग सप्ताह के तहत आज केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी के सहयोग से पूरे देश के केंद्रीय विद्यालयों के लिये डिजिटल माध्यम से योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया गया !

ज्ञात हो कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से देश के सभी विद्यालयों में 15 से 21 जून तक योग सप्ताह मनाया जा रहा है , योग सप्ताह का केंद्रीय विद्यालयों में शुभारंभ केंद्रीय विद्यालय की माननीय आयुक्त निधि पाण्डे के प्रेरक संदेश के साथ 15 जून को किया गया ,इस अवसर पर तिनसुखिया संभाग ने अपनी प्रस्तुति दी, आज इसी कड़ी में केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी द्वारा देहरादून संभाग की ओर से पूरे भारतवर्ष में स्थित केंद्रीय विद्यालयों के लिये योग की प्रस्तुति देकर इससे जुड़ने की अलख जगाते हुए सभी के स्वस्थ रहने की कामना की ! देहरादून संभाग के तीनों सहायक आयुक्त श्री विनोद कुमार , श्रीमती अल्का गुप्ता एवं श्रीमती सुकृति रेवानी ने सभी बच्चों से योग कार्यक्रम का लाभ लेने का आह्वान किया है !
ओएनजीसी की प्राचार्या डॉ अंशुम शर्मा कलसी ने जीवन में योग के महत्व का संदेश देते हुए इसकी आवश्यकता पर बल दिया!
केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा कोविड काल में ऑनलाइन आयोजित योग कार्यक्रम के माध्यम से हजारों बच्चे , अभिभावक एवं शिक्षक लाभांवित हो रहे हैं और योग से जुड़ कर स्वस्थ रहने का संकल्प ले रहे हैं !

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments