ऋषिकेश। राज्य आंदोलनकारियों ने बैठक आयोजित कर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने सरकार से राज्य आंदोलनकारियों का वर्गीकरण न करने और सभी को एक समान सुविधा देने की मांग की। रविवार को नगर निगम परिसर स्थित इंद्रमणि बडोनी हॉल में आयोजित बैठक में राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि बहुत से राज्य आंदोलनकारी अभी भी चिन्हीकरण से वंचित हैं। इसकी वजह से उन्हें उचित सम्मान और अधिकार नहीं मिल पा रहा है। प्रवर समिति को इस मामले में ठोस निर्णय लेते हुए अपनी रिपोर्ट सरकार को पेश करनी चाहिए। राज्य आंदोलनकारियों का वर्गीकरण न किया जाए। सभी राज्य आंदोलनकारियों को एक समान आरक्षण मिलना चाहिए। राज्य आंदोलन में हिस्सा लेने वाले सभी आंदोलनकारियों के लिए एक समान व्यवस्था होनी चाहिए। मौके पर डीएस गुसाईं, वेद प्रकाश शर्मा, गंभीर सिंह मेवाड़, बलवीर सिंह नेगी, गुलाब सिंह रावत, जगदंबा प्रसाद भट्ट, राजेश शर्मा, विशंभर दत्त डोभाल, संजय शास्त्री, चंदन पंवार, जुगल किशोर बहुगुणा, प्रवीण डोभाल, सत्य प्रकाश, जखमोला, महावीर नेगी, मुन्नी ध्यान, प्रेम नेगी, अंजू गैरोला, उर्मिला डबराल, विमल बहुगुणा, मुन्नी रावत, सुनीता धस्माना, रेखा उनियाल, सीमा पाल, उषा बिजल्वाण आदि रहे।
Recent Comments