रुद्रप्रयाग- उक्रांद प्रत्याशी के समर्थन में उक्रांद कार्यकर्ता गाँव गाँव जाकर जन संपर्क करने में जुटे है।उक्रांद प्रत्याशी डा.आशुतोष भंडारी ने आज तल्ला नागपुर के स्वारीं, ग्वासं, क्यूडी, फलासी, चोपता, बावई सहित विभिन्न गाँवों का भ्रमण कर जनता से आशीर्वाद माँगा। इस दौरान उन्होने जनता से अपने हक हकूकों व अपनी पहचान बचाने के लिये राष्ट्रीय दलों का मोह छोडने की बात कही। उन्होने कहा कि आज दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के प्रदेश स्तरीय नेता गाँव गाँव भटक रहे हैं यदि इस छैत्र का विकास हुआ होता तो भटकने की आवश्यक्ता नहीं होती।
उन्होने भाजपा, काँग्रेस पर आरोप लगाते हुये कहा कि दोनो ने पक्ष व विपक्ष में रहते हुये उत्तराखण्ड वासियों के हक हकूकों को छीनने का काम किया।
उन्होने सरकार को कठगरे में खडा करते हुये कहा कि ऐन उप चुनाव के वक्त केदारनाथ छैत्र विकास के लिये करोडो की घोषणा से स्पष्ट हो गया कि आज तक केदारनाथ विधान सभा में कोई विकास कार्य हुये ही नहीं। यदि छैत्र का विकास हुआ होता तो आज घोषणा करने की आवश्यक्ता नहीं पडती।
उन्होने जन संपर्क के दौरान जनता से संवाद करते हुये कहा कि आज राज्य में उत्तराखंड वासियों के मूल निवास के अधिकार को छीन कर बाहरी प्रदेश के लोगों को नौकरियाँ देने का रास्ता साफ किया। केदारनाथ यात्रा, में स्थानीय बेरोजगारों का रोजगार उखाड कर बाहर के अपने चहेतों को रोजगार दिया गया। इस अवसर पर उनके साथ उक्रांद के वरिष्ठ नेता पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख विष्णु कान्त शुक्ला, प्रकाश भट्ट, आशीष नेगी, वीपी भट्ट, , आशुतोष नेगी, पान सिंह रावत, सुंदर सिंह राणा, सहित दर्जनों उक्रांद कार्यकर्ता मौजूद थे।
Recent Comments