Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandबद्रीनाथ-ऋषिकेश एनएच पर चट्टान दरकने से वाहन सवार दबा, कम्प्रेशर मशीन भी...

बद्रीनाथ-ऋषिकेश एनएच पर चट्टान दरकने से वाहन सवार दबा, कम्प्रेशर मशीन भी दबी, मार्ग अवरूद्ध

कर्णप्रयाग, ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टान दरकने से बाधित हो गया है। अचानक चट्टान दरकने से इसमें एक वाहन चट्टान के नीचे दब गया है साथ ही यहां काम कर रही एक क्रंप्रेशर मशीन भी चट्टान की चपेट में आ गई। वहीं मलबा गिरने से हाईवे बाधित हो गया और दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इसी दौरान कर्णप्रयाग के पास पंचपुलिया में अचाकन चट्टान दरक गई और नेशनल हाईवे बाधित हो गया।
वहीं, बोल्डर की चपेट में आने पर एक बाइक सवार मलबे में दब गया है। वहीं पास में खड़ी एक कम्प्रेशर मशीन भी चट्टान के मलबे में दब गई। सड़क पर मलबा गिरने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

जानकारी के अनुसार, बदरीनाथ हाइवे पर कर्णप्रयाग-गौचर के बीच पंचपुलिया के पास बुधवार को दोपहर करीब 3ः30 बजे पहाडी से अचानक बडे बोल्डर/पत्थर गिरने से एक बाईक सवार व्यक्ति की इसकी चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई है। तहसीलदार सुरेन्द्र देव सिंह ने बताया कि मोटर साईकिल वाहन चालक जगदीश सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, उम्र 42 वर्ष जो कि सिरोली भटोली निवासी था।

दुर्घटना के वक्त वाहन चालक कर्णप्रयाग से गौचर की ओर जा रहा था। पहाडी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से वाहन चालक की मृत्यु हुई है। संबधित व्यक्ति की पंचायतनामें की कार्रवाई थाना कर्णप्रयाग द्वारा की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments