Monday, May 12, 2025
HomeStatesDelhiगूगल क्रोम में आया नया AI ‘सुरक्षा कवच’ Gemini Nano, अब स्कैम...

गूगल क्रोम में आया नया AI ‘सुरक्षा कवच’ Gemini Nano, अब स्कैम वेबसाइटों से मिलेगा छुटकारा

नई दिल्ली, अगर आप गूगल क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। गूगल क्रोम ने अपने यूज़र्स की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर को लाने का ऐलान किया है। यह नया फीचर यूज़र्स को ऑनलाइन स्कैम और संदिग्ध वेबसाइटों से बचाने में मदद करेगा।
यह नया AI फीचर एक ‘सुरक्षा गार्ड’ की तरह काम करेगा। यदि यूज़र किसी संभावित धोखाधड़ी वाली या गलत वेबसाइट पर जाने की कोशिश करता है, तो उसे पहले ही अलर्ट मिल जाएगा। इस फीचर को क्रोम ब्राउज़र के वर्जन 137 में जोड़ा गया है और उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में इसे बीटा वर्जन में यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

क्या है Gemini Nano…?
यह नया फीचर Gemini Nano के नाम से जाना जाएगा। गूगल के अनुसार, Gemini Nano को विशेष रूप से इंटरनेट यूज़र्स की ऑनलाइन सुरक्षा बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह यूज़र्स को नकली और धोखेबाज वेबसाइटों से सावधान करने में मदद करेगा, जिससे इंटरनेट पर खोज करते समय किसी वेबसाइट पर क्लिक करने से जुड़ा डर खत्म होगा।

ऐसे काम करेगा ‘सुरक्षा गार्ड’ :
जब भी आप किसी संदिग्ध वेबसाइट पर जाने की कोशिश करेंगे, तो Gemini Nano फीचर आपको एक ‘फुल पेज वॉर्निंग’ देगा। इसका मतलब है कि आपकी स्क्रीन पर एक चेतावनी वाला पूरा पेज खुल जाएगा, जो आपको स्पष्ट रूप से बताएगा कि आप किसी संदिग्ध या फर्जी वेबसाइट पर जा रहे हैं। इस चेतावनी के बाद, आप खुद यह तय कर सकेंगे कि उस वेबसाइट पर आगे बढ़ना है या सुरक्षित रूप से वापस लौटना है।

फीचर को ऐसे करें एक्टिवेट :
इस नए सुरक्षा फीचर को अपने लैपटॉप या PC पर इस्तेमाल करने के लिए आपको क्रोम की सेटिंग्स में जाना होगा। सेटिंग्स में आपको ‘Enhanced Protection’ (बेहतर सुरक्षा) का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प को ऑन करते ही आपके ब्राउज़र पर एक अतिरिक्त सुरक्षा परत जुड़ जाएगी। यदि आपको अभी तक यह फीचर नहीं मिला है, तो कुछ दिनों का इंतजार करें। जल्द ही यह फीचर सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा(साभार उत्तम हिन्दू न्यूज)।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments