Friday, March 29, 2024
HomeNationalRailway Passengers के लि‍ए खुशखबरी, एक साथ 64 ट्रेनों का कम कि‍या...

Railway Passengers के लि‍ए खुशखबरी, एक साथ 64 ट्रेनों का कम कि‍या किराया

इंड‍ियन रेलवे (Indian Railway) ने पैसेंजर्स को राहत देते हुए क‍िराया कम करने का ऐलान कर दि‍या है। देश की 32 जोड़ी ट्रेनों का क‍िराया एक साथ कम करने की जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने दी है।

आपको बता दें क‍ि कोव‍िड-19 (Covid-19) को देखते हुए रेलवे ने क‍िराए में इजाफा कर द‍िया था। अब देश के अध‍िकतर राज्‍यों में कोरोना का असर ना के बराबर रह गया है। ज‍िसकी वजह से रेलवे के कि‍राए में कमी की गई है।

हॉल‍िडे स्‍पेशल ट्रेनों के क‍िराए में कटौती
नॉर्दन वेस्‍टर्न रेलवे की ओर से संचाल‍ित की जा रही 32 जोड़ी हॉल‍िडे ट्रेनों के क‍िराए में कटौती करने का फैसला ल‍िया गया है। 32 जोड़ी ट्रेनों का मतलब है क‍ि 64 ट्रेनों के क‍िराए में कमी की गई है। इन ट्रेनों को अब सामान्य मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में बदल दिया है। इससे पहले इन ट्रेनों को स्‍पेशल ट्रेनों की कैटेगिरी रखा गया था, उसी के हिसाब से उनका क‍िराया वसूला जा रहा था।

चार जोड़ी ट्रेनों के नंबर में भी हुआ बदलाव
वहीं दूसरी ओर इंड‍ियन रेलवे ने चार जोड़ी ट्रेनों यानी आठ ट्रेनों के नंबर में भी बदलाव कर दि‍या है। ऐसे में अगर आप कहीं घूमने जाने का प्‍लान बना रहे हैं तो टिकट बुक करने से पहले ट्रेनों की ल‍िस्‍ट एक बार जरूर चेक कर लें।

यह भी पढ़ें:- सरकार के इस फैसले से इन शहरों में हवाई यात्रा हो सकती है सस्‍ती, जानि‍ए क्‍यया उठाया कदम

इन ट्रेनों के क‍िराए में की गई कमी

ट्रेन नंबर 02990/02989, अजमेर-दादर-अजमेर सुपरफास्ट, त्रि-साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन नंबर 09708/09707, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल
ट्रेन नंबर 02489/02490, बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन नंबर 02940/02939, जयपुर-पुणे-जयपुर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन नंबर 04817/04818, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन नंबर 09601/09602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक
ट्रेन नंबर 04854/04853, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन नंबर 04864/04863, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन नंबर 04866/04865, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा
ट्रेन नंबर 02495/02496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन नंबर 09717/09718, जयपुर-दौलतपुर चौक-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल
ट्रेन नंबर 02458/02457, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन नंबर 04731/04732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल
ट्रेन नंबर 02471/02472, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन नंबर 04888/04887, बाडमेर-ऋषिकेष-बाडमेर प्रतिदिन स्पेशल
ट्रेन नंबर 09611/09612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन नंबर 09613/09614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन नंबर 02988/02987, अजमेर-सियालदाह -अजमेर प्रतिदिन स्पेशल
ट्रेन नंबर 06053/06054, मदुरै-बीकानेर-मदुरै साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
ट्रेन नंबर 06067/06068, चैन्नई एग्मोर-जोधपुर-चैन्न्ई एग्मोर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
ट्रेन नंबर 02422/02421, जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन स्पेशल
ट्रेन नंबर 06507/06508, जोधपुर-बैंगलूरू-जोधपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
ट्रेन नंबर 06209/06210, अजमेर-मैसूर-अजमेर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
ट्रेन नंबर 02396/02395, अजमेर-राजेन्द्रनगर-अजमेर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
ट्रेन नंबर 02719/02720, जयपुर-हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
ट्रेन नंबर 02323/02324, हावडा-बाडमेर-हावडा साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
ट्रेन नंबर 06206/06205, अजमेर-बैंगलूरू-अजमेर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
ट्रेन नंबर 06533/06534, जोधपुर-बैंगलूरू-जोधपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
ट्रेन नंबर 07623/07624, नान्देड़-श्रीगंगानगर-नान्देड़ साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
ट्रेन नंबर 02929/02930, बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
ट्रेन नंबर 02473/02474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन नंबर 04712/04711, श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments