Thursday, January 16, 2025
HomeNationalGold Silver Price: महंगा हो रहा सोना, अब इस भाव पर पहुंचा

Gold Silver Price: महंगा हो रहा सोना, अब इस भाव पर पहुंचा

नई दिल्ली: सोने के दाम में एक बार फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है. रुपये के मूल्य में गिरावट आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 587 रुपये मजबूत होकर 45,768 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.

 

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,181 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके साथ ही चांदी का भाव भी 682 रुपये की तेजी के साथ 65,468 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 64,786 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

 

बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे की गिरावट दर्शाते हुए 73.66 रुपये प्रति डॉलर रह गया. वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,739 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 25.04 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.

 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई. जहां कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में बुधवार को सोने का हाजिर भाव 1,739 डॉलर प्रति औंस था.’

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments