Tuesday, April 23, 2024
HomeNationalUP Board exam date 2021: 8 मई से होंगी यूपी बोर्ड 12वीं...

UP Board exam date 2021: 8 मई से होंगी यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं, देखें नया शेड्यूल

इलाहाबाद. आखिरकार लंबे इंतजार के बाद यूपी बोर्ड की 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल बदल दिया गया है. अब संशाोधित कार्यक्रम के तहत यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होंगी.

यूपी की हाईस्कूल की परीक्षाएं 8 मई से 25 मई तक आयोजित की जाएंगी. इसी प्रकार इंटरमीडिएट की परीक्षाएं भी 8 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेंगी. इसके साथ ही परीक्षा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. पहली पाली सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी.

12वीं का नया टाइम टेबल

08 मई, दूसरी पाली- हिंदी, सामान्य हिंदी10 मई, पहली पाली- संगीत गायन, वादन, नृत्यकला
दूसरी पाली- सामान्य आधारिक विषय
11 मई, पहली पाली- उर्दू, गुजराती, कन्नड़, मराठी, आसामी, उड़िया आदि भाषाएं
दूसरी पाली- बहीखाता और लेखाशास्त्र, भूगोल
12 मई, पहली पाली- सैन्य विज्ञान
दूसरी पाली- व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार, गृह विज्ञान
13 मई, पहली पाली- चित्रकला,
दूसरी पाली अर्थशास्त्र और वाणिज्य भूगोल
17 मई, पहली पाली- फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र आदि
दूसरी पाली- कंप्यूटर, कृषि वनस्पति विज्ञान द्वितीय पेपर कृषि भाग एक के लिए
18 मई, पहली पाली- पालि, अरबी, फारसी
दूसरी पाली- अंग्रेजी
19 मई, पहली पाली- फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र आदि
दूसरी पाली- अधिकोषण तत्व, कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान तीसरा पेपर कृषि भाग एक के लिए
20 मई, पहली पाली- गणित एवं प्रारंभिक सांख्यकी
दूसरी पाली- रसायन विज्ञान, इतिहास
21 मई, पहली पाली- औद्योगिक संगठन
दूसरी पाली- शस्य विज्ञान, मानव विज्ञान
22 मई, पहली पाली- मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र, तर्कशास्त्र
दूसरी पाली- जीव विज्ञान, गणित
24 मई, पहली पाली- काष्ठ शिल्प, ग्रंथ शिल्प, सिलाई शिल्प आदि
दूसरी पाली- समाजशास्त्र
25 मई, पहली पाली- बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार
दूसरी पाली- अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान
27 मई, पहली पाली- फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र आदि
दूसरी पाली- संस्कृत
28 मई, पहली पाली- फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र आदि
दूसरी पाली- नागरिक शास्त्र

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments